अंकुर चौधरी, रामनगर, चित्रकूट : जनपद के विकासखण्ड रामनगर में दिनांक 27/11/2019 को प्रातः 11 बजे से मेगा कैम्प/कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय मुख्य अतिथि के रूप मे मनिकपुर-मऊ के नव निर्वाचित विधायक श्री आनंद शुक्ला जी द्वारा फीता काटकर विशिष्ट कार्यक्रम का उदघाटन किया गया तथा श्री शुक्ला जी द्वारा कृषि कल्याण योजनाओ तथा अन्य केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओ को कृषको के बीच विस्तार पूर्वक बताया तथा मेगा कैम्प में अन्य समस्त विभाग जैसे कृषि विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण, इलाहाबाद बैंक, महिला कल्याण,दिव्यांग जन सशक्तिकरण, पिरामल फाउंडेशन , राजस्व विभाग,आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, पशुपालन विभाग,की उपस्थिति में लाभार्थियो की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए तत्काल कई निस्तारण किये गए
तथा अन्य को भी जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा गया। माननीय विधायक जी द्वारा मेगा कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु सभी कृषको को उत्साहित किया गया और समस्त विभागों से यह कहा गया कि योजनाओ का प्रचार प्रसार बुनियादी नींव तक और अधिक से अधिक कृषको को लाभान्वित किये जायें।
मेगा कैम्प/कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का कृषको के बीच विभिन्न विषयों पर परिचर्चा में लिया गया। कार्यक्रम में श्री बसन्त कुमार दुबे जिला कृषि अधिकारी, चित्रकूट द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग द्वारा अनुदानित बीज, प्रदर्शन, मिनीकिट, आत्मा योजना, एन०एफ०एस०एम० आदि योजनाओ पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी-मऊ, तहसीलदार-मऊ, डॉ विनोद यादव चिकित्सा अधिकारी, नीलम सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, श्री विमलेश कुमार उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी-मऊ, श्री विनय कुमार बीज गोदाम प्रभारी रामनगर, राजेन्द्र कुमार बी०टी०एम०, गोवर्धन वर्मा टी०ए०,गोपाल मिश्रा कम्प्यूटर ऑपरेटर, जयकरन, रामनरेश ए०टी०एम०, प्रगतिशील कृषक श्री देवस्वरूप, जगतनारायण, मायाराम, दीपक तिवारी, राकेश मिश्रा, अनंत मिश्रा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे श्री बालमुकुंद पाण्डे ब्लॉक प्रमुख जी द्वारा सभी उपस्थित कृषको, माताओ बहनो एवं समस्त विभागों का आभार प्रकट एवं धन्यवाद ज्ञापित किये।