दिल्ली दरियागंज Sbi बैंक के नजदीक एक 5 मंजिले इमारत में आग लग गयी , आग लगने से अलका इंटरप्राइजेज को काफी नुकसान हुआ है । आज रविवार का दिन अवकाश का दिन होने के कारण आग लगने का वजह पता नहीं लग पाया, क्योंकि आज बिल्डिंग ताला लगा हुआ था ।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना दोपहर 4 :00 बजे की है शाम के 5 :10 तक आग पर काबू नहीं पाया गया था , मौके 8-10 दमकल गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे थे अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है ।
किन्तु कंपनी के गोदाम में रखे सामान अधिकांशतः जल कर राख बना चुके थे । वही आस पास के लोगो को कहना है की जब ऑफीस बंद था था आग लगी कैसे ?