संविधान दिवस पर जनहित में मांग ।
गैस सब्सिडी की तरह ही सक्षम लोग आरक्षण व सुविधाएं त्याग दें आर के पाण्डेय एडवोकेट |जाति प्रमाण पत्र के बजाय नागरिकता प्रमाण पत्र बने। सभी भारतीयों को निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा मिले। नैनी, प्रयागराज, 24 नवम्बर 2020। राजनीति व भेदभाव के बजाय सभी
भारतीयों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के मूर्त रूप लेने के लिए सक्षम लोग गैस सब्सिडी की ही तरह आरक्षण व अन्य सुविधाएं त्याग दें ।
मीडिया से उपरोक्त बातें करते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि आजादी के 73 वर्षों बाद भी देश में असमानता व भेदभाव एक कलंक बन चुका है। भारतीय संविधान प्रदत्त समानता का मौलिक अधिकार कहीं दिखाई नही पड़ता। ऐसे में विधायिका, कार्यपालिका
व न्यायपालिका में बैठे व समाज के सक्षम लोगों को सामने आकर तथा एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गैस सब्सिडी की तरह स्वतः आरक्षण व अन्य सुविधाएं त्याग देनी चाहिए। समानता के मौलिक अधिकार के व्यवस्था को लागू करने के लिए
भेदभावपरक जाति प्रमाण पत्र के स्थान पर मात्र नागरिकता प्रमाण पत्र जारी होना चाहिए तथा प्रत्येक भारतीय को निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा मिलनी चाहिए ।
संपर्क
संपर्क करें
स्थान:
अहान न्यूज़ प्राईवेट लिमिटेड
प्रथम तल्ला, लक्ष्मी जगन्नाथ सदन,
राष्ट्रीय राजमार्ग 22
दिग्घी पूर्वी,
हाजीपुर सदर,
हाजीपुर,वैशाली
पिन कोड : 844102
खुलने का समय:
24*7
ईमेल:
ahaannews@gmail.com
कॉल:
9471439247