किसान आंदोलन कांग्रेस और बिचौलियों की साजिश : महाचन्द्र सिंह |
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहां है कि पंजाब व हरियाणा का किसान आंदोलन पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है । किसान बिल किसानों की आय को दुगना करने के लिए भारत सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है । इससे सीधे किसानों को फायदा होगा और बिचौलियों
की मनमानी बंद होगी । देश में किसानों के भलाई के लिए अप्रत्याशित काम हुए है । किसान बिल के नाम पर विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं । जो विचौलिय किसानों के हिस्से का मुनाफा अपनी जेब में डाल रहे थे
वो इस कानून से बौखलाये हुए हैं ।
कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल बिचौलियों से मिलकर किसानों को भड़का रहे हैं और किसान को दिग्भ्रमित कर देश में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की जा रही है । बिहार सहित पूरे देश के किसान पूरी तरह से संगठित होकर सरकार के साथ खड़े हैं । यह देश स्वामी सहजानन्द जैसे
महान किसान नेताओं का है । देश के किसान को ज्यादा दिन तक गुमराह नही किया जा सकता है । वर्तमान किसान आंदोलन बिचौलियों और कांग्रेस की सोची समझी साजिश है । भारत सरकार आंदोलित किसान नेताओं से बात करना चाहती है । इस आंदोलन
को किसान नेताओं और सरकार की बीच वार्ता से ही समाप्त किया जा सकता है ।
संपर्क
संपर्क करें
स्थान:
अहान न्यूज़ प्राईवेट लिमिटेड
प्रथम तल्ला, लक्ष्मी जगन्नाथ सदन,
राष्ट्रीय राजमार्ग 22
दिग्घी पूर्वी,
हाजीपुर सदर,
हाजीपुर,वैशाली
पिन कोड : 844102
खुलने का समय:
24*7
ईमेल:
ahaannews@gmail.com
कॉल:
9471439247