बिहार का एक बार फिर से मान-सम्मान पटना की बेटी के द्वारा बढ़ाया गया ।
बिहार का एक बार फिर से मान-सम्मान पटना की बेटी के द्वारा बढ़ाया गया. दरअसल, #पटना की बेत ऋचा कुमारी ने #मिसेज एशिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जीत एक बार फिर से बिहार का नाम सम्मान से उंचा कर दिया है. ऋचा कुमारी
रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित लेखानगर की रहने वाली है ।
25 नवंबर को दिल्ली में मिसेज इंडिया शी इज इंडिया 2020 का आयोजन किया गया जिसमें मिसेज इंडिया यूनिवर्स में पटना की ऋचा कुमारी विजेता रही. पटना की बेटी ऋचा कुमारी अब मिसेज यूनिवर्स के लिए भी आगे जा रहीं हैं ।
जानकारी के मुताबिक ऋचा कुमारी का कहना है कि मिसेज इंडिया सी इज इंडिया में कुल मिलकर 352 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. फाइनल राउंड में वह बिहार से अकेली थीं, जबकि दो अन्य प्रतिभागी मुंबई और जयपुर से
थीं ।