आदर्श शिक्षा व्यवस्था को समर्पित प्राथमिक विद्यालय ऱमहटिया ।
आज किसी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में अपने बच्चों को अध्ययन हेतु भेजने में जहां अधिकांश अभिभावक कतराते हैं वहीं बस्ती जनपद के विक्रमजोत ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय ऱमहटिया अपने क्षेत्र के अभिभावकों व बच्चों के आस्था का केंद्र बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त विद्यालय की प्रधान अध्यापिका नीलम सिंह के कुशल निर्देशन व सहायक अध्यापिका प्रीति पाण्डेय व गीता पाठक के आदर्श शिक्षण व जागरूकता से इस विद्यालय ने एक आदर्श स्थापित करते हुए अपने विद्यार्थियों के गुणवत्ता में आशातीत सुधार किया है।
स्वयं पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा विगत एक वर्ष में चलाये गए कई जागरूकता अभियान में उपरोक्त तीनों स्टाफ को बेहतर पाए जाने के बाद पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा प्र0अ0 नीलम सिंह, स0अ0 प्रीति पाण्डेय व शिक्षामित्र गीता पाठक को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।