चंद्रशेखर सिंह जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर जो जनता की समस्याओं के समाधान में ।
वन - वे व्यवस्था : निम्नांकित सड़कों पर यातायात वन - वे रहेगा :-
इमलीचट्टी चौक :-
- माडीपुर ओवर ब्रीज से जूरन छपरा ट्रैफिक पोस्ट ' होते हुए समाहर्ता आवास की और । ( जूरन छपरा से इमलीचट्टी चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा । )
- महेशबाबू चौक से माडीपुर पुल पर जानेवाले सभी वाहन जूरन छपरा होते हुए समाहर्ता आवास स्थित चौक से दाहिने घूमकर सरकारी बस स्टैण्ड के सामने से होते हुए माडीपुर पुल तक जायेंगे । ( महेशबाबू चौक से इमलीचट्टी चौक की ओर वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा । )
- टॉवर चौक से जूरन छपरा की ओर जानेवाले सभी वाहन समाहर्ता आवास से बाईं तरफ घूमकर सरकारी बस स्टैण्ड होते हुए इगलीचट्टी चौक की ओर जायेंगे । ( समाहर्ता आवास से जूरन छपरा की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा । )
- अखाडाघाट से टॉवर की ओर जाने वाले सभी वाहन टॉवर चौक की ओर न आकर सिकन्दरपुर मोड़ से रानी सती मंदिर , जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से बायें घूमकर सिकन्दरपुर मन होते हुए करबला चौक की ओर से जायेंगे । अखाडाघार की तरफ से कोई भी ठेला अथवा रिक्शा सीधे सरैयागंज टॉवर चौक की तरफ नहीं जाएगा ।
- कंपनीबाग मस्जिद की तरफ से सीधे बैंक रोड होते हुए सूतापट्टी सड़क की ओर किसी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी । ये सभी वाहन टॉवर होते हुए एलाईट होटल की तरफ से सूतापट्टी सड़क में प्रवेश करेंगे । एलाईट होटल से सभी प्रकार के वाहन सूतापट्टी होते हुए बैंक रोड एवं कम्पनीबाग गस्जिद की ओर जा सकेंगे ।
कल्याणी चौक :-
- कल्याणी चौक से मोतीझील होते हुए धाना चौक की और वाहन जायेंगे । थाना चौक से कल्याणी चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेगा । थाना चौक से नवयुवक ट्रस्ट समिति की वाहन केंगे । अपितु जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी चौक की और सभी वाहन जायेंगे ।
अघोरिया बाजार चौक :-
- रामदयालु नगर की ओर से अधोरिया बाजार चौक की ओर आनेवाले वाहन रामदयालु स्टेशनों कॉलेज - आईटी.आई . होते हुए कलमबाग चौक की ओर जायेंगे । यह रोड वन - ये रहेगा । ( रामदयालु रेलवे स्टेशन चौका से अघोरिया बाजार चौक की ओर कोई वाहन नहीं जायेंगी ।
- अहियापुर जीरोमाईल की ओर से कोई भी बड़ा वाहन अखाडाघाट की ओर नहीं जायेंगे । अखाडाघाट पुल की ओर से आनेवाले सिर्फ 407 वाहन टॉवर की ओर न जाकर वह कृष्णा टॉकिज पेट्रोल पम्प के सामने की सड़क से गोला रोड की ओर जायेंगे , परन्तु सरैयागंज टॉवर चौक की ओर सीधे नहीं जायेंगे ।
- जेल चौक से पश्चिम की ओर कोई भी बड़ी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे । ( i ) गोला रोड पेट्रोल पम्प से सरैयागंज टॉवर की ओर कोई भी मिनी ट्रक एवं बड़ा वाहन नहीं जायेंगे ।
- वैरिया गोलम्बर से लक्ष्मी चौक की ओर कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
- रामदयालुनगर स्टेशन चौक से अघोरिया बाजार चौक की ओर कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा । चूंकि यह वन - वे रहेगा ।
- कच्ची - पक्की की ओर से आनेवाले वाहन आर .डी.एस. कॉलेज चौक से अघोरिया बाजार चौक की ओर नहीं जायेंगे । अपितु यह रामदयालु चौक की ओर जायेंगे ।
- गोबरसही चौक से परिसदन की और बड़े वाहन प्रवेश नहीं करेंगे ।
- लेप्रोसी मिशन की ओर से बड़े वाहन पी.एन.टी. चौक से आगे मिठनपुरा थाना की ओर नहीं जायेंगे ।
- नारायणपुर अनंत एवं एन.एच. - 28 की ओर से आनेवाले बड़े वाहन मिठनपुरा चौक से आगे प्रवेश नहीं करेंगे । इनमें से कुछ स्थानों पर नो - इन्ट्री का बोर्ड लगा हुआ है तथा जिन स्थानों पर बोर्ड नहीं लगा हुआ है - वहाँ नगर आयुक्त , मुजफ्फरपुर नगर निगम , मुजफ्फरपुर नो - इन्ट्री का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे । अगले आदेश तक सिटी बस एवं स्कूल बस को नो इन्ट्री जोन से मुक्त रखा जाता है । शादी - विवाह / शवयात्रा एवं आपालकालीन सेवा के लिए बड़े वाहनों के नो - इन्ट्री में प्रवेश हेतु जिला प्रशासन की अनुमति आवश्यक होगी ।
- अखाडाघाट रोड एवं कलमबाग रोड पर डिवाईडर्स की व्यवस्था की जाएगी । नगर आयुक्त , मुजफ्फरपुर नगर निगम , गुजफ्फरपुर इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे । समाहर्ता आवास एवं समाहरणालय के सागने वाली सड़क का डिवाईडर ऊँचा करने की कार्रवाई नगर निगम , मुजफ्फरपुर द्वारा की जाएगी ।
- सरैयागज टॉवर के चारों दिशा में , जिसमें पश्चिम में रेमण्ड शो रूम तक , पूरब में गोला रोड तक . उत्तर में सिकन्दरपुर चौक तक तथा दक्षिणी में नवयुवक समिति ट्रस्ट चौक तक । ( M )
- अघोरिया बाजार के चारों और 50 मीटर का क्षेत्र सभी प्रकार के निजी वाहनों को लिए ।
- काल्याणी चौक के चारों तरफ 50 मीटर की दूरी पर । नगर आयुक्त , नगर निगम , मुजफ्फरपुर इन नो पार्किंग स्थलों पर इस आशय का सूचनापट लगवाएँगे ।
- स्टॉप माकिंग : -शहर के निम्नांकित चौक - चौराहों पर चौराहे से कुछ दूरी पर स्टॉप माकिंग लगाया जाएगा , ताकि वाहन उसी स्टॉप मार्किंग पर ही रुक जाए ( अन्यथा वे सीधे चौराहे तक पहुँच जाते है ) :-
- सरैयागंज टावर
- इमलीचट्टी चौक
- अघोरिया बाजार चौक
- कल्याणी चौक
- घिरनी पोखर ।
- महिला शिल्प कला भवन के पास सड़क के किनारे ।
- अखाडाघाट रोड में देना बैंक के सामने ।