बिहार के सभी आईपीएस अधिकारियों व आईएएस अधिकारियों से सादर अनुरोध है कि वे सभी भी अपने अपने स्तर से अपने अपने नियंत्रणाधीन कार्यक्षेत्र में आईपीएस अधिकारी एस एम वेग की तरह कार्य करें l तो सम्पूर्ण बिहार दहेज उत्पीड़न मुक्त हो सकता हैl यहाँ तक कि दहेज मुक्ति अभियान सफलीभूत हो सकता है l
ललितपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक माननीय एमएम बेग ने प्रोजेक्ट नई किरण के तहत 8 टूटते परिवारों को अपने घर हंसते खेलते विदा किया l जनपद में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जब कई मुकदमें दहेज छोटी मोटी मारपीट के कारण परिवारों को टूटते देखा l
तो उन्होंने प्रोजेक्ट नई किरण के तहत जनपद के पूर्व प्राचार्य पंडित भगवत नारायण शर्मा, वरिष्ठ डॉक्टर दीपक चौबे, वरिष्ठ पत्रकार अजय बरयाजी, डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर सुभाष जैन आदि के सहयोग से प्रोजेक्ट नई किरण को एक दिशा दी l
जो परिवार नई किरण के तहत हंसते खेलते घर जा रहे हैं वह अपने भविष्य के प्रति आगे से कोई विवाद ना बनाएं इसकी प्रेरणा लेकर जाते है l