दिल्ली पब्लिक स्कूल के 350 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

-स्वास्थ्य जांच के बाद निशुल्क दवा का भी हुआ वितरण

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
August 04, 2025

-बच्चों के स्वाद की भी हुई जांच

वैशाली : हाजीपुर सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल करणपुरा में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 350 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य जांच के तहत बच्चों के नेत्र, दांत, स्वाद जांच एवं अन्य स्वास्थ्य जांच के बाद निशुल्क दवा का वितरण किया गया। स्कूल की प्राचार्या निलांजनी करमाकर ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद बच्चों को हाइजीन, हैंड वॉश के तरीकों के साथ पोषण पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर कुमार मनोज ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में दो चिकित्सा दलों को लगाया गया था ताकि अधिक से अधिक बच्च्चों की जांच हो सके। प्राचार्या ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से बच्चे बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज, अकाउंटेंट रितेश, आरबीएसके डीसी डॉ शाइस्ता, डॉ अशोक, डॉ सोनी, फार्माशिस्ट अभिषेक कुमार, एलटी विजेता, शिक्षक शीतल सिंह, रीना राय, विशाल, बादल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

61 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!