परिवार नियोजन के अस्थाई साधन एमपीए सबकुटेनियस पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मास्टर ट्रेनर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका तथा डॉ. स्वाति सिन्हा के द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
August 09, 2025 • Updated August 09, 2025

वैशाली : परिवार नियोजन के नए अस्थाई साधन एमपीए-एससी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन प्रसाद के द्वारा किया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला अस्पताल सहित वैशाली जिला के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंडों के कुल 26 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयो को एमपीए-एससी पर प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका तथा डॉ. स्वाति सिन्हा के द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों  को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन प्रसाद के द्वारा कहा गया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बास्केट का चॉइस में एमपीए-एससी एक नया साधन है और लगाना भी बेहद आसान है। यह साधन दर्दरहित तथा दवा की मात्रा कम होने के कारण लाभार्थियों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक है। 

इस मौके पर पीएसआई इंडिया की जिला प्रबंधक कुमारी सुरभि के द्वारा कहा गया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सभी लाभार्थियों को एमपीए-एससी की जानकारी दी जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को परिवार नियोजन के इस नए साधन का लाभ मिल सके। डीसीएम निभा रानी ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका रही है। जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी द्वारा एमपीए-एससी की एचएमआईएस पोर्टल पर रिपोर्टिंग की चर्चा की गई साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि पीएसआई इंडिया का द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमें निरंतर तकनीकी सहयोग मिलता रहेगा। डीसी आरबीएसके डॉ. शाइस्ता के द्वारा कहा गया कि स्वस्थ माँ और स्वस्थ शिशु हो इसके लिए परिवार नियोजन बेहद ही महत्वपूर्ण है, और आरएमएनसीएचए की शुरुआत भी प्रजनन स्वास्थ्य से की जाती है। इस मौके पर अन्य जिला स्तरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।
 

61 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!