पटना कॉलेजिएट स्कूल का 190 वाँ स्थापना दिवस मनाया

मुख्य अतिथि श्री शत्रुघ्न सिन्हा (सांसद सह अभिनेता) उपस्थित हुए और कहा कि पटना कॉलेजिएट स्कूल बिहार का धरोहर

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
August 12, 2025

पटना कॉलेजिएट स्कूल का 190 वाँ स्थापना दिवस सह पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह गणपति उत्सव हॉल, राजेन्द्र नगर में मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्‌घाटन कर्नल (डा) अजीत कुमार सिंह ने दीप प्रजवलित  कर के किया जिसमें मुख्य अतिथि श्री शत्रुघ्न सिन्हा (सांसद सह अभिनेता) उपस्थित हुए और कहा कि पटना कॉलेजिएट स्कूल बिहार का धरोहर है। इसके छात्र दुनिया भर में अच्छे पदों पर है। इस अवसर पर न्यायमूर्ति हरीश कुमार ,पटना उच्च न्यायालय   न्यायमूर्ति अरुण कुमार,पटना उच्च न्यायालय अरुण कुमार सिन्हा, विधायक, डा० सत्यजीत कुमार सिहं, कुणाल सिंह, अभिनेता, नवल किशोर अग्रवाल, अधिवक्ता, नरेन्द्र प्रसाद सिंह, अधिवक्ता, डा. शैलेन्द्र प्रसाद सिंह,प्रो.रंजीत कुमार सिंह प्रोफेसर जनार्दन सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिह, नरेन्द्र कुमार झा, बृजेन्द्र कुमार सिन्हा, एवं प्रदेश एवं देश के अनेक गणामान्य लोग उपस्थित हुए।


एसोसिमेसन के उपाध्यक्ष कृष्णा नन्द सिंह ने बताया कि इस स्कूल ने दो भारत रत्न डा० विधान चन्द्र राय एंव लोकनायक जय प्रकाश नारायण के रूप में देश को दिये हैं। अशोक आनन्द, सचिव ने बताया कि इस स्कूल को बिहार का सबसे पुराना स्कूल होने का गौरव प्राप्त है, कृष्ण किशोर सिन्हा, कोषाध्यक्ष ने बताया कि यह स्कूल देश का पांचवा सबसे पुराना स्कूल है। डा0 प्रेमेंद्र प्रियदर्शी, डा. समरेन्द्र झा, दिनेश कुमार दास, ई० विवेका नन्द, विनित बरियार, मनोज कुमार, संजय पांडे, संजीत पांडे, अशोक चंद्र ,राजेश राज, मोना गुप्ता सहित कई पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने विचार प्रकट किये।


इस अवसर पर स्कूल की पहली डायरेक्टरी  का विमोचन भी हुआ जिसमें स्कूल के  पुराने छात्रों की जीवनी का विवरण दिया गया है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें  कुमार पंकज ,शशि शंकर अजीत अकेला, एवं गिटारिस्ट प्रवीण कुमार बादल आदि कलाकारों  ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ई० पूर्णानंद ने दी।
 

95 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!