बिहार सरकार पंचायतीराज विभाग मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता को माँगो का ज्ञापन सौंपा

निर्वाचित जनप्रतिनिधि हित में एक 11 सूत्री माँगो का ज्ञापन सौंपे तथा बिन्दु वार वार्ता की

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
May 09, 2025

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वाधान आज प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने पंचायती राज बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद से कार्यालय प्रकोष्ठ में मिलकर सूबे के ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि हित में एक 11 सूत्री माँगो का ज्ञापन सौंपे तथा बिन्दु वार वार्ता की और सभी ज़रूरी माँग पुरा करने का आग्रह किया ।

मंत्री श्री गुप्ता ने माँग पत्र का गहराई से पुनः अवलोकन किया त्वरित कार्रवाई करते हुए लिखित रूप से निर्देशक पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे । माँगो के आलोक में मुख्यरूप से ग्राम कचहरियों में प्रहरी सह सफ़ाई कर्मी की नियुक्ति, पंच,सरपंच,उप सरपंचों का बकाया १० दिनों के अन्दर सत प्रतिशत भुगतान,सचिव और न्याय मित्रों तथा पंच परमेश्वर के मानदेय नियत तथा विशेष भत्ता में बढ़ोतरी,ग्राम कचहरियाँ कंप्यूटर से लैस होंगे,चैकिदार की उपस्थिति हेतु उच्च स्तरीय पत्र निर्गत होंगे,न्याय पगड़ी,आदि पर आदेश किए ।

 

संघ अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि न्याय के साथ विकास की अवधारणा के आलोक में हमारे सभी एक ग्यारह सूत्री ग्राम कचहरी एवं निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सर्व सुविधा संपन्नता हेतु माँग जायज़ है सरकार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वेतन,भत्ता,पेंशन,सुरक्षा,स्वास्थ्य, एवं बीमा सुविधा,विकासात्मक कार्यों की समीक्षा,कंप्यूटर ऑपरेटर,भूमापक अमीन,स्थानीय निकाय MLC चुनाव में पंच सरपंचों को मतदाता बनाने सहित सभी माँग पूर्ण करें अन्यथा ग्राम कचहरी प्रतिनिधि सामूहिक इस्तीफ़ा देने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाब देही राज्य व केंद्र सरकार की होगी ।
 

631 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!