अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के कार्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप श्रीवास्तव IRS का हर्षोल्लास के साथ स्वागत सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 17 अगस्त रोज रविवार को पटना के श्री कृष्ण चेतना परिषद, दरोगा राय पथ आर ब्लाक में किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कायस्थ बंधुओं सेआग्रह किया है कि व्यक्तिगत ईष्या द्वेष से ऊपर उठकर, हर्ष और उल्लास के वातावरण में एकता के सूत्र में बंध कर हम एक है,नेक है का प्रदर्शन करने के लिए अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाना है।
राजीव जी ने बताया कि उस दिन उद्घाटन माननीय विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, मुख्य अतिथि, डाॅ अनूप श्रीवास्तव IRS राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अति विशिष्ट अतिथि श्री निर्मल शंकर श्रीवास्तव, पूर्व राष्ट्रीय. महा मंत्री अभाकाम ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि वर्मा ,विधायक नरकटियागंज एवं श्री अरविन्द श्रीवास्तव राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, अभाकाम के अलावे 5-6 अन्य विशिष्ट अतिथियों का आना तय है। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रतन ने कहा कि कायस्थ कोई जाति नही यह तो भारत की सभ्यता और संस्कृति है जिसके तहत हम समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में लगे रहते है,आगे वे बोले -
'ईर्ष्या-द्वेष को भूला कर के हम ,
नफरती दीवार को ढहा देंगे।
हम सब कलम के सिपाही है ,
भारत को स्वर्ण विहग बना देंगे।।'
महासचिव श्रीमती माया श्रीवास्तव ने खास कर महिलाओं से आग्रह किया कि वे निश्चित रुप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभा के अन्त में अभाकाम के सचिव श्री अशोक कुमार ने आगत अतिथिओं का स्वागत करते हुए इस वरसात के मौसम में भी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट किया।सभा समाप्त होने की घोषणा किए।