
हाजीपुर : जिला अस्पताल, हाजीपुर में पिरामल स्वास्थ्य द्वारा दो दिवसीय कॉग्निटीवेली बेस्ड कंपेशन ट्रेनिंग (सी बी सी टी) कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन, डीपीएम, डीभीबीडीसीओ और एसीएमओ द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों में रोगियों व सहकर्मियों के प्रति करुणा, संवेदनशीलता और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था। इसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से सीखा कि कैसे रोज़मर्रा की कार्यशैली में करुणा को शामिल कर, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सकता है।
प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को प्रेरणादायक एवं उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे कार्यस्थल का वातावरण और सकारात्मक बनेगा तथा रोगियों के प्रति सेवा भाव और मज़बूत होगा। इस अवसर पर जिला गुणवत्ता आश्वासन अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर, नर्सें, लैब टेक्नीशियन व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। पिरामल स्वास्थ्य की ओर से राज्य प्रतिनिधि त्रिप्ता मिश्रा, शर्ली, अमरेश, शिवम तथा ज़िले से दीपिका, अभिषेक, शशि, मनोज, मधुबाला सहित गांधी फ़ेलोज़ ने भाग लिया।