" विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस " के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ ने स्वतंत्रता-सेनानियों केमान सम्मान की मांग करते हुए उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की ।

भारत के कोई स्वतंत्रता सेनानी अपने या अपने परिवार के लिए कुर्वानी नहीं दी थी, सबने राष्ट्र के नव निर्माण के लिए अपने को न्योछावर कर दिया

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
August 25, 2025

“विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस ” के उपलक्ष्य में वरिष्ठ  नागरिक सेवा संघ  एस डी ओ रोड हाजीपुर के परिसर  में एक विचारणीय गौष्ठी की अध्यक्षता श्री त्रिलोकी राय  एवं संचालन  वरिष्ठ साहित्यकार एवं मीडिया प्रभारी श्री रवीन्द्र कुमार रतन  ने किया ।  विषय प्रवेश कराते हुए  साहित्य सचिव रवीन्द्र कुमार रतन  ने  " विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस "  की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे राष्ट्र के निर्माता   होते है ।अतीत से जुड़ने और भविष्य में विकास के बीच सेतु बनकर  मार्ग दर्शक का काम करते है। उन्होने कहा कि भारत के कोई स्वतंत्रता सेनानी अपने या अपने परिवार के लिए कुर्वानी नहीं दी थी, सबने राष्ट्र के नव निर्माण  के लिए  अपने को न्योछावर कर दिया । इन्ही की त्याग तपस्या के बल पर हम आज आजादी को देख पा रहे हैं।उनके प्रति सच्चीश्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके नाम से सम्बन्धित सुभाष चौक ,राजेन्द्र चोक , गांधी चौक पर क्रम सह सुभाष चंद्र वोस, डा 0राजेन्द्र प्रसाद एवं  गाँधी  चौक पर गाँधी जी की प्रतिमा लगाकर वर्षों की मांग एवं चौक के नामकरण की सार्थकता को भी पुरा किया जाएगा।


आगे  अध्यक्षता रहे त्रिलोकी राय , सचिव श्री नागेन्द्र राय , संयुक्त सचिव श्री गोविन्द  कांत  वर्मा, संगठन सचिव श्री सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव  ने संयुक्त  वक्तव्य में कहा कि  अन्य चौक पर भी जयप्रकाश नारायण, विन्देश्वरी  प्रसाद वर्मा,वीर चंद्र पटेल,शहीद बैकुंठ शुक्ला जी, आदि की भी प्रतिमालगाकर उनके याद एवं उनके त्याग को प्रतिष्ठापित करें। इसके अलावेभी मुनिश्वर प्र0 सिंह,ललितेश्वर प्र0 शाही,विश्व नाथ प्रसाद श्रीवास्तव आदि की प्रतिमा को गाँधी आश्रम स्थित संग्रहालय मे जगह मिलनी चाहिए। राजेश्वर प्रसाद सिंह एवं डाॅ पूर्णिमा कुमारी श्रीवास्तव ने कोनाहारा घाट से लेकर बाला मठ तक पटना के मेरिन ड्राइव  की तरह बनाने का काम करे । सभा में  कमल किशोर प्रसाद, विष्णुदेव राय, वैद्यनाथ प्रसाद राय, आदि ने भी अपने विचार दिए । अंत में सरोज वाला सहाय ने सभी आगत अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि  नामाकरण बाले सभी चौराहों पर सम्बंधित  स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति स्थापित करने की मांग बहुत पुरानी है  इसे शीघ्र कार्यन्वित किया जाय।
 

180 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!