मोदी जी आप सिर्फ चुनाव लड़ें,, युद्ध। रहने दे।

यूं ही कोई आयरन लेडी नहीं कहलाती हैं

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
May 10, 2025

मानना पड़ेगा, बड़ी शक्तिशाली थीं इंदिरा गाँधी...। इंदिरा गांधी से हर समय अपनी राजनीति शुरू करने वाले नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने आज भारत के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सीज फायर कर नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सिंदूर मिशन को एकबार फिर धोखा दे दिया।

वहीं एक ओर सोशल मीडिया पर मजबूत संदेश आने लगा नरेंद्र दामोदर दास मोदी को लेकर कि -

सिंदूर डाल के  पहले भाग जाना इसकी पुरानी आदत है...! 😡

सिंदूर को फिर एक बार धोखा दिया पहले 18 वर्ष की अवस्था मे अब 74 वर्ष की अवस्था मे 
74-18 =56

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक संदेश जोड़ पकड़े हुए हैं कि -

इतिहास याद रखेगा...
एक थी आयरन PM 
एक है सायरन PM

पहलगांव हमले में दर्जनों लोगों की हत्या कर दिया गया और उसके जबाव में सिंदूर मिशन के तहत कार्रवाई की लंबी लंबी बातें हुई और अब अमेरिका के आगे घुटने टेक दिए मोदी सरकार ने जो 16 मई 2014 से अबतक भारत सरकार का संचालन करनी है या कहें नेतृत्व करती हैं।

जहां अमेरिका ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच रात भर की बातचीत कर सीज फायर करा दिया है। यह सुचना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रांप ने खुद X पर पोस्ट कर बताया पुरी दुनिया को, तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने अपनी चुप्पी से यह साबित कर दिया कि वह अमेरिका के दबाव में आकर सीज फायर करने को मजबूर हो गए हैं।

मोदी के टीम ने पिछले कुछ दिनों से देश को नया सपना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी कि मोदी हैं तो मुमकिन है और इस बार पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे। वहीं POK को मोदी जी लेकर रहेंगे लेकिन मोदी जी ने अपनी पुरी प्रोपगंडा टीम को निराश कर दिया।

आने वाला समय नरेंद्र दामोदर दास मोदी को लेकर गंभीर कभी नहीं हो पाएगा और पहलगांव में दर्जनों हत्या के बाद सिंदूर मिशन के तहत भी दर्जनों की बलि देकर नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सिर्फ अपने लिए राजनीतिक मजबूरी को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया लेकिन भारत की जनता नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नाकामियों को लेकर आहत हैं।
 

1013 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!