मोबाइल एकेडमी में बेहतर कार्य को लेकर डीसीएम हुईं पुरस्कृत

आशा कार्यकर्ताओं ने 95 प्रतिशत ऑनलाइन कार्य पूरा किया

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
September 12, 2025

वैशाली : राज्य स्तरीय एआरसी की मीटिंग में वैशाली जिले को मोबाइल एकेडमी में बेहतर उपलब्धि के लिए एसपीओ डॉ सरिता कुमारी एवं प्रणय कुमार के द्वारा डीसीएम निभा रानी सिन्हा को सम्मानित किया गया। इस सम्बंध में डीसीएम ने बताया कि जिले में मातृ और शिशु मृत्युदर में कमी लाने के साथ-साथ संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसके लिए समय समय पर आशा कार्यकर्ताओं को हाई टेक तरीके से दक्ष किया जा रहा है। जिसके तहत आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एकेडमी कोर्स कराया जा रहा है। इस संबंध में डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने बताया कि चिकित्सा सेवा को और सुदृढ़ करने की नीयत से विभाग के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए मोबाइल एकेडमी योजना संचालित है। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एप की मदद से गर्भवती महिलाओं और पांच साल तक के बच्चों की देखभाल संबंधी ट्रेनिंग दी जाती है। 

इसके माध्यम से आशा जिले की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की विशेष तरह से देखभाल कर सकेंगी। इस ट्रेनिंग कोर्स में गर्भावस्था से लेकर जन्म के बाद दो साल तक की संपूर्ण जानकारी मौजूद है। इसके जरिए मां-बच्चे की जिंदगी बचाने में सहायता मिलेगी। साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा भी मिलेगा। मोबाइल एकेडमी में वैशाली की सभी आशा के द्वारा कोर्स पूरा कर लिया गया है। मोबाइल एकेडमी आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक ऑनलाइन कोर्स है जिसमें महिला चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी दी जाती है। उसी के बेहतर कार्य हेतु डीसीएम को सम्मानित किया गया है।
 

82 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!