हाजीपुर पीएचसी में हुआ औषधीय वृक्षारोपन

ये सेंदुआरी में शिविर लगाकर की गयी स्वास्थ्य जांच

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
September 12, 2025

वैशाली : लायंस क्लब आफ पाटलीपुत्रा सेनेटेनियल पटना द्वारा हाजीपुर पीएचसी में औषधीय वृक्षारोपन किया गया। वृक्षारोपन पीएचसी के एमओआईसी डॉ संजय दास एवं डीएफवाई के डॉ शिव कुमार रावत के द्वारा किया गया। 


वहीं इसी उपलक्ष्य में सेंदुआरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शिविर लगातार टीबी, मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर की जांच कर दवा का वितरण किया गया। मौके पर डॉक्टर फॉर यू के निरज कुमार भी थे उन्होंने टीबी जांच के लिए बलगम संग्रह भी किया।
 

56 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!