राष्ट्र के संबोधन में पीएम मोदी ने मुद्दे से इतर रखी बात और पुनः अमेरिकी गुलामी का परिचय दिया

आतंकवाद के साथ बात और व्यापार नहीं होगा : नरेंद्र दामोदर दास मोदी

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
May 13, 2025

शनिवार शाम 5:33 मिनट पर डोनल्ड ट्रांप ने X पर बताया कि अब जंग नहीं होगा। आदेश के लहज़े में डोनल्ड ट्रांप ने सुझाव या मध्यक्षता की बात नहीं कि बल्कि X पर पोस्ट कर कहा कि - मैं घोषणा करता हूं कि भारत - पाकिस्तान के बीच सीज फायर करेगा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने आज यह नहीं कहा कि मोदी सरकार आपरेशन सिंदूर की, बल्कि आज भारत सरकार कहकर संबोधित किया जो बहुत बड़ी बात रही। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रांप की भूमिका पर कुछ नहीं बोला कि किस आधार पर आदेश के लहज़े में X पर पोस्ट किया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रांप ने जो आदेश दिए उसमें महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार से है कि -

युद्धविराम के लिए तैयार भारत - पाकिस्तान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर डाला अपना बयान

भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूर्ण सीजफायर के लिए तैयार

ट्रम्प का दावा, हमने दोनों देशों के बीच कराई मध्यस्थता

ट्रम्प ने कहा, काफी लंबी चर्चा के बाद युद्धविराम के लिए तैयार हुए दोनों देश

फिलहाल ये ट्रम्प का विडियो संवाद में दोनों देशों की तरफ से पहले ऐसी कोई अधिकृत जारी नहीं की गई थी। लेकिन दोपहर से ही बड़ी ख़बर के रूप में सामने आया कि आज रात 8 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी देश को संबोधित करेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के लगभग 20 मिनट के भाषण में अनर्गल बातें कर भारत माता की जय, भारत माता की जय के नारे के साथ अपनी बात खत्म कर दिया।

मोदी ने जिस तरह भारत के अधिकारिक ब्यान दिए और उसपर विचार करें तो उन्होंने अपने संवाद में अपनी ज़मीर को डोनल्ड ट्रांप के सामने घुटने टेक दिए हैं। ट्रंप का ट्वीट, वीडियो और मोदी का संबोधन सुन कर फिर से देश में गोरों की गुलामी वाली व्यवस्था को नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने स्वीकार कर लिया है।

मोदी जिस तरह से भारत में चुनाव लड़ते हैं उस स्तर का भी उनका पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ अपने विचार रखने की हिम्मत नहीं कर पाए। इससे स्पष्ट है कि मोदी कहना चाहते हैं कि - युद्ध नहीं चुनाव लड़ेगी भाजपा!
 

515 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!