
भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नेतृत्व जब से नरेन्द्र दामोदर दास मोदी को मिला नेतृत्व की जिम्मेवारी तो वहीं अमित शाह को मिला तब से संगठनात्मक संरचना बहुत मजबूत हुआ और जिसका परिणाम यह हुआ कि केंद्र की सत्ता के साथ ही राज्यों में डबल इंजन की सरकारें बनाई। नेतृत्व का प्रभाव ही इसे कहेंगे कि जिस भारतीय जनता पार्टी को सींचने में अटल और आडवाणी के साथ हर राज्य व जिला स्तरीय लोगों का प्रयास रहा जो आज बनकर मोदी और शाह को मिला। हिन्दू राष्ट्र बनाने में लगे रहने का ढोंग करते करते अब नरेंद्र दामोदर दास मोदी और अमित शाह जाति गिनने का काम शुरू कर दिया है।
बंटोगे तो कटोगें का नारा देने वाली राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान शीर्ष के नेताओं ने हर मर्यादा तोड़ कर रख दिया। नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने CAA पर बोलते हुए कहा था कि - "कपड़ों से पहचाने जा सकते हैं दंगाई कहकर एक नाकारात्मक विचार प्रधानमंत्री के रूप में देश को सौंपा। केन्द्रीय नेतृत्व में नरेंद्र दामोदर दास मोदी के आने के बाद मुस्लिम देशों का दर्जनों दौरा और पाकिस्तान में कई बार जाकर यह तो साबित कर दिया कि उनका कथनी और करनी में अंतर है। भारत के नागरिकों को नरेंद्र मोदी ने यह समझाया कि मैं हिंदू हूं और आम लोगों को मुस्लिम से नफ़रत करने की शिक्षा दी।
.jpeg)
जैसा की आप सभी जानते हैं कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ी आतंकवादी घटना हुई और उसके प्रतिशोध में भारतीय सेना के नेतृत्व में तीन-चार दिनों तक चलाया गया। वहीं चंद दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बार दुनिया के सामने आई वह भी अधिकारिक तौर पर जब आपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी साझा करने की जिम्मेवारी सेना ने उन्हें दिया।
आपको जानना चाहिए कि विजय शाह हैं कौन जिसके खिलाफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक होकर प्राथमिकी दर्ज कराई, फिर भी वह मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद पर विजय शाह गर्व के साथ बैठा हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर BNS की धारा 152 के तहत केस दर्ज हुआ मगर कार्यवाही के नाम पर भारतीय जनता पार्टी और आतंकवाद पर जीरो ड्रलेन्स रखने वाले नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने चुप्पी साध ली है।
अगर देश यह स्वीकार कर लिया है कि भारतीय सेना में शामिल और आपरेशन सिंदूर जिसके कंधों पर थी वह कर्नल सोफिया कुरैशी आतंकवादियों की बहन हैं तो यह सोच़ना पड़ेगा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जिन मुस्लिम लोगों को सदस्य बनाया गया या जिम्मेवारी सौंपी गई हैं वह आतंकवादियों के रिश्ते में क्या लगते हैं?
.jpeg)
वर्तमान समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बात करें तो उसने माइनोरिटी मंच बनाकर सैंकड़ों मुस्लिम लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है तो उसमें सबसे पहली बार बेवसाइट पर प्राप्त हुआ तो श्री के साथ सभी के नाम सम्मान के साथ उपलब्ध है। श्री अब्दुल राशिद अंसारी को मंच का अध्यक्ष बनाया गया है।
आगे बढ़ते हैं तो वर्तमान बिहार राज्य में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जो कि मुस्लिम हैं और नाम से ही पहचाना जा सकता है उन्हें विजय शाह के शब्दों में आतंकवादियों का भाई क्यों ना माना जाए ?
वहीं नजमा हेपतुल्लाह जो भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से सदन के सदस्यों के साथ जब मणीपुर को जलाया गया तो राज्यपाल थी। इन्हें विजय शाह के शब्दों में आतंकवादियों की बहन कहा जाए ?
और अगर आगे बढ़ते चले तो पाएंगे कि अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में चली पहली सरकार में सैयद शाहनवाज हुसैन को संसद का सदस्य ही नहीं बल्कि उन्हें केन्द्रीय राज्यमंत्री भी बनाया गया था और नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के नेतृत्व में भले ही टिकट नहीं दिया भारतीय जनता पार्टी ने लेकिन 2020 में बिहार का उद्योग मंत्री पद पर बैठाया। तो नाम से जाना जाता है कि मुस्लिम समुदाय के आने वाले हुसैन को विजय शाह के शब्दों में आतंकवादियों का भाई क्यों ना माना जाए ?
.jpeg)
और आगे बढ़ते हैं तो पता चलता है कि पीएम मोदी ने अपने पहले कैबिनेट में मुख्तार अब्बास नकवी मंत्री बनाया था। 2014 में केंद्रीय राज्यमंत्री और 2016 में कैबिनेट मंत्री बनाए गए। वहीं मोदी काल में 2019 में दोबारा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री बनाए गए। थोड़ा और पीछे जाए तो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री भी थे। वहीं मुख्तार अब्बास नकवी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था। तो आप समझते हुए आगे बढ़े तो विजय शाह के शब्दों में आतंकवादियों का भाई क्यों ना समझा जाए।
एक और नाम की ओर बढ़ते हैं तो पाते हैं कि सैयद ज़फ़र इस्लाम एक भारतीय राजनीतिज्ञ और उत्तर प्रदेश राज्य से राज्यसभा के पूर्व सांसद हैं । वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक हैं। इस्लाम एक पूर्व निवेश बैंकर और ड्यूश बैंक की भारतीय सहायक कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेशक हैं । उन्होंने 2017 से 2020 तक एयर इंडिया के गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी कार्य किया । ऐसे लोगों को जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने भारत में बड़े बड़े जिम्मेवारी सौंपी वैसे लोगों को भाजपा के लिए वर्तमान मध्य प्रदेश के मंत्री के शब्दों में आतंकवादियों का भाई क्यों ना समझा जाएं?
थोड़ा और नजदीक समय में देखते हैं तो रिकमन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष 2023 बनाया गया तो ऐसे को भी आतंकवादियों का भाई क्यों ना समझा जाएं।
.jpeg)
आज का यह आलेख इस आधार पर लिखा गया हैं क्योंकि भारतीय न्याय संहिता ( BNS ) के आधार पर भारतीय न्यायपालिका के सर्वोच्च न्यायधीशों के द्वारा जब मध्य प्रदेश सरकार को आदेश दिया तो FIR में भी धोखाधड़ी किया गया और पुनः हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई तो पुनः एक नया FIR हुआ और इसके आधार पर 7 साल की सज़ा मिल सकती हैं या कहें इस धारा के तहत 7 साल की सज़ा सुनिश्चित हैं।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी के होने के कारण सजा और पद मुक्त करने की स्थिति नहीं दिखाई देती हैं। अगर मुस्लिम देश के लिए खतरा है तो नरेंद्र दामोदर दास मोदी का पाकिस्तान में बिना सूचना पहुंच कर बिरियानी खाना कैसा कदम था। वहीं नरेंद्र दामोदर दास मोदी अपने प्रधानमंत्री के रूप में दुनिया के दर्जनों मुस्लिम देशों का दौड़ा किया और वहां के सत्ताधीशों के साथ मिलकर मस्जिदों में नमाज अदा किया सर झुकाया इसे क्या कहेंगे?
.jpeg)
देश का शासक ऐसा हो कि जो बोले वह करें।
कथनी और करनी में अंतर देश के लिए ही खतरा नहीं है बल्कि आतंरिक सुरक्षा और शांति के लिए भी खतरा है। जिसे लगातार देश महसूस कर रहा है। देश में लाखों युवाओं ने नरेंद्र दामोदर दास मोदी को अपना आदर्श मानकर हिन्दू धर्म सर्वोपरि के नारों के साथ छोटे छोटे क्षेत्रों में हिन्दुत्व को मजबूत करने का प्रयास करते रहे और सैकड़ों नवजवानों की बलि चढ़ा दी। वहीं उन नवयुवकों को 2014 के बाद हिन्दुत्व के काम के कारण कई बार जेल जाना पड़ा और दर्जनों मुकदमों से रोज गुजरना पड़ता है।
देश में अब धर्मवाद के बाद जातिवादी व्यवस्थाओं को मजबूती मिलने की तैयारी हैं और मारकाट की नींव रख दी गई हैं।
जय हिन्द जय भारत