"क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर" के प्रमोशन को पटना आये लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी

कहा - “माधव मिश्रा पटना से है, इसलिए यहां से हम शुरु कर रहे हैं प्रमोशन”

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
May 29, 2025

पटना : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय अभिनेता बिहार की शान, पंकज त्रिपाठी ने अपने  सुपर हिट वेब शो के चौथे सीजन - “क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर” के प्रमोशन की शुरुआत आज बिहार की राजधानी पटना से की। इस अवसर पर उन्होंने मैत्री हॉल, होटल ताज, सिटी सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की और शो से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं।

पंकज त्रिपाठी ने कहा, “इस शो का मेरा किरदार ‘माधव मिश्रा’ का है, जो पटना से है। ऐसे में मेरे लिए यह भावनात्मक रूप से जुड़ाव का विषय था कि इस बार इसके सीजन 4 की शुरुआत भी यहीं से की जाए। पटना मेरी कर्मभूमि रही है, मैंने यहीं से थियेटर की शुरुआत की और यहीं से अभिनय का बीज मन में पनपा। इसलिए यह स्वाभाविक था कि जब मेरा किरदार भी पटना से है, तो प्रमोशन भी यहीं से शुरू हो।” मालूम हो कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया के सहयोग से निर्मित और रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित, क्रिमिनल जस्टिस का चौथा अध्याय 29 मई से केवल जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

पत्रकारों से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि “क्रिमिनल जस्टिस” एक लीगल ड्रामा है, जो कोर्ट रूम की कार्यशैली और कानून से जुड़े पहलुओं को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करता है। लीगल ड्रामा में आमतौर पर ह्यूमर की गुंजाइश कम होती है, लेकिन ‘माधव मिश्रा’ जैसे किरदार की उपस्थिति से शो में सिचुएशनल ह्यूमर उत्पन्न होता है, जो दर्शकों को न केवल गंभीर विषय से जोड़ता है, बल्कि भावनात्मक और मनोरंजक भी बनाता है।



पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय के बारे में बताते हुए कहा, “मैं पटना में थिएटर करता था और सिनेमा में करियर बनाने का सपना देखता था। फिर मुंबई गया और छोटे-छोटे सीन से शुरुआत की। माधव मिश्रा का किरदार भी इसी तरह का है – पटना से लोयर बनने मुंबई गया और अपनी मेहनत से बड़ा वकील बना।”

उन्होंने शो की विशेषता पर जोर देते हुए बताया कि “सीजन 1 में मेरा किरदार अकेला था, फिर सीजन 2 में शादी हुई, सीजन 3 में साला और अब सीजन 4 में एक नया कुछ देखने को मिलेगा। इसमें पटना और बिहार के स्थानीय स्लैंग, बोलियों और माहौल को भी शामिल किया गया है, जिससे बिहार के दर्शकों को इससे गहरा जुड़ाव महसूस होगा।”  पंकज त्रिपाठी ने यह भी साझा किया कि बीबीसी की इसी नाम की मूल सीरिज का यह भारतीय रूपांतरण है। जहां बीबीसी ने दो सीजन बनाए, वहीं भारतीय दर्शकों के प्यार की वजह से हम चौथे सीजन तक पहुंच चुके हैं।

एक मजेदार टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “अगर मौका मिलता तो मैं कालीन भैया का भी केस लड़ लेता!” वहीं, सिनेमा में आने की प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मनोज वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि “मनोज भैया की फिल्मों को देखकर ही मैंने सिनेमा में आने की ठानी।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंकज त्रिपाठी आत्मीय और सहज अंदाज में नजर आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों को इस बार भी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन उतना ही पसंद आएगा, जितना कि पिछली कड़ियाँ।

198 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!