पंच सरपंच संघ का राज्य स्तरीय महाबैठक आयोजित, लिये गये कई चौकाऊ निर्णय

9 जून को पंचायती राज विभाग के सचिव, निदेशक, मुख्य सचिव एवं सरपंच - मुखिया संघ के अध्यक्ष के साथ होगा निर्णयायक वार्ता

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
June 08, 2025

पटना। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का राज्य स्तरीय महाबैठक दरोगा राय पथ अवस्थित संपर्क कार्यालय के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया तथा मंच संचालन प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि पंच सरपंच को 2001 ई से सम्मानजनक पेंशन चालू करने, एम एल सी चुनाव का वोटर बनाने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, सरपंच पर हो रहे झूठा मुकदमा, जानलेवा हमला हत्या करने पर रोक लगाने, सरपंच को न्यायिक मजिस्ट्रेट का दर्जा देते हुए 31000/ रुपए, न्याय मित्र को 30500/रुपए, सचिव को 30000/ रुपए मासिक वेतन देने, कार्य अवधि में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए मुआवजा देने, सरपंच पर हुए झूठा मुकदमा का स्पीडी ट्रायल चलाकर केस समाप्त करने, नोटिस तामील करने, गार्ड, सफाई बहुद्देशीय दृष्टिकोण से प्रहरी की बहाली व समायोजन करने , तथा न्याय के साथ विकास के गांधी जी के उद्देश्य को धरातल पर लागू करने, पंचायती राज गाइडलाइन को अक्षरशः से लागू करने, आदि मांगों को लेकर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक के साथ वार्ता कर मांग किया जाएगा। 

वर्तमान सत्र में सरकार से वार्ता विफल होने पर निर्णायक लड़ाई तेज होगा - आमोद निराला


मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि स्थानीय निकाय के सभी प्रतिनिधि सभी संघ एकजुट हो चुके हैं सरकार गफलत में ना रहे ,यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो आगामी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री का घेराव किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार सरकार की होगी तथा आगामी चुनाव में सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया जाएगा। तथा जिला में स्थानीय निकाय प्रतिनिधि महासंघ गठबंधन का रैली किया जाएगा। पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने 11 सूत्री मांगों का प्रस्ताव रखा जो सर्व समिति से पारित किया गया। 

स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों की मांग पूरी नहीं हुई तो सरकार सत्ता के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकेंगे - मिथिलेश राय


बैठक में प्रदेश सचिव भरत सिंह, बांका जिला अध्यक्ष अमित दुबे, मुंगेर जिला अध्यक्ष राकेश रंजन, पर प्रहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, न्याय मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाशंकर राय, सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष ताराकांत राय, अनिल कुमार संजय सरफरोश, भागवत राम कमलेश पांडेय अविनाश कुमार अरविंद कुमार हिमांशु कुमार सुधीर कुमार उदय प्रकाश जनार्दन ठाकुर संजय कुमार नवल किशोर बिट्टू राज अवधेश कुमार पवन कुमार सोनी दुबे दिलीप पासवान विजय ठाकुर अभय सिंह कमलेश पांडे अजय कुमार अनिल कुमार अभिषेक कुमार अंजली कुमारी प्रभाष चंद्र प्रदीप शर्मा लालू मंडल सुनील कुमार मोहम्मद तस्दीक, अफजाल अहमद सहित सभी जिला के अध्यक्ष, प्रदेश के सभी पदाधिकारी ने सक्रिय भाग लिया तथा मांगों के प्रति एकजुट का इजहार किया। 


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी जिला में सभी संगठनों के गठबंधन का बैठक आयोजित कर रैली का आयोजन किया जाएगा।
 

190 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!