मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले को ऐतिहासिक बताया, उच्च जाति के गरीब परिवारों को मिलेगा बड़ा लाभ : महाचन्द्र सिंह

उच्च जाति के गरीब परिवारों को विशेष राहत

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
June 22, 2025

उच्च जाति आयोग के अध्यक्ष, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि तथा राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा का स्वागत किया गया है।

आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए ये निर्णय राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होंगे। पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह करना एक साहसिक एवं संवेदनशील कदम है, जिससे बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में मदद मिलेगी।"

उच्च जाति के गरीब परिवारों को विशेष राहत

डॉ. सिंह ने यह विशेष रूप से स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा घोषित ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता योजना का लाभ सभी जातियों एवं वर्गों के गरीब परिवारों को, बिना किसी जातिगत भेदभाव के, समान रूप से मिलेगा। इसमें उच्च जाति के वे परिवार जो वर्षों से आर्थिक तंगी झेल रहे थे और कई बार सरकारी योजनाओं से वंचित रहे, अब प्रत्यक्ष लाभार्थी बनेंगे। डॉ सिंह ने कहा कि यह  सरकार ने जाति से ऊपर उठकर गरीबी को मूल आधार मानते हुए सहायता देने का निर्णय लिया है। 

यह निर्णय उच्च जाति के उन परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं लेकिन अब तक योजनागत लाभ से वंचित रहे। अब मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण समुदाय को भी सामाजिक सुरक्षा और स्वावलंबन योजनाओं में समुचित स्थान मिलने की आशा जगी है। मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से इस दिशा में एक ठोस शुरुआत हुई है। गरीब सवर्णओ को भी 2 लाख रुपए के योजना से रोजगार कर अपना और समाज का विकास करना चाहिए।

डॉ सिंह ने कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे और कोई भी पात्र उच्च जाति का परिवार लाभ से वंचित न रह जाए। इसके लिए आयोग जिलों से फीडबैक एकत्र करेगा और समय-समय पर सरकार को सुझाव भी देगा।
 

358 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!