बौद्धिक विचार मंच : हाजीपुर के रजत जयंती समारोह में पटना के कई चिंतक,साहित्यकार और राज-नेताओं के पधारने की संभावनाए है

संरक्षक और मार्ग दर्शक विपिन चन्द्र विपल्वी भी सभा में उपस्थित रहे

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
July 14, 2025


'बौद्धिक विचार मंच ' हाजीपुर, बैशाली के जिला ईकाई की बैठक पटेल सेवा संघ के परिसर में जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रतन की अध्यक्षता में  तथा संचालन जिला ईकाई कै सचिव चन्द्र भूषण सिंह  शशि के द्वारा किया गया। इसके संरक्षक और मार्ग दर्शक विपिन चन्द्र विपल्वी  भी सभा में उपस्थित रहे। विषय प्रवेश कर  समारोह का श्रीगणेश  करते हए  विपिन चन्द्र विपल्वी ने बौद्धिक मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आने बाले 11 सितंबर  को हाजीपुर में बौद्धिक विचार मंच  का रजत जयंती समारोह  मनाया जाएगा।


जिसमें स्थानीय और राजधानी पटना के कई चिंतक, साहित्यकार और राजनेताओ  के पधारने की संभावना है। अध्यक्ष  रवीन्द्र कुमार रतन  ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य  में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का चयन कर उन्हे  पुरस्कृत, और सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए  स्थानीय  विद्यालयों के प्राध्यापक एवं प्राचार्यों से संपर्क कर तय विषय पर आलेख आमंत्रित कर  सर्वश्रेष्ठ एवं प्रथम, द्वित्तीय  एवं तृतीय को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। मार्गदर्शन  विपिन  जी एवं अध्यक्ष  की राय से समिति में डाॅ शिवालक राय प्रभाकर जी को उपाध्यक्ष  एवं प्रो0 जनार्दन प्रसाद सिंह  को सलाह कार नियुक्त किया गया। समिति में आज मुख्य रुप से उपस्थित  प्रो0 जनार्दन प्रसाद सिंह, कवि शिवालय राय प्रभाकर, ओम प्रकाश साह, विपिन चन्द्र विपल्वी, रवीन्द्र कुमार रतन, चन्द्र भूषण सिंह शशि, अधिवक्ता रघुवीर प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार सिंह, घूरन राय, शंभू प्रसाद सिंह, हृषीकेश कुमार सिंह एवं नीतेश कुमार सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचारों एवं सुझावों से समिति को अवगत कराया ।


वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता रघुवीर सिंह ने आए सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए  सभा की कार्रवाई समाप्त होने की घोषणा की ।
 

207 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!