-एमपीए सबक्यूटेनियस भी बास्केट ऑफ च्वाइस में हुआ शामिल
वैशाली - विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया। इस मेले की विधिवत शुरुआत सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने की। मेले के दौरान डॉ प्रियंका ने 15 महिलाओं को एमपीए सबक्यूटेनियस लगाकर जिले में नए गर्भनिरोधक की शुरुआत भी की। मेले के दौरान सीएस डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि नए गर्भनिरोधक के जिले में सफल संचालन के लिए पीएसआई इंडिया के द्वारा तकनीकी सहयोग किया जा रहा है। मेले के अंदर छह स्टॉल लगे हैं। जिन पर परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन के बारे में जानकारी व इच्छुक लाभार्थियों को निशुल्क सेवा भी मिलेगी। जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन काफी जरूरी है। इसका सकारात्मक प्रभाव खुशहाल जीवन के साथ अच्छे मेटरनल हेल्थ के लिए भी जरूरी है। मेले में जननी सूर्या क्लीनिक द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया गया था। जिसमें संतोष कुमार एवं काउंसलर सोनिया लोगों को परिवार नियोजन पर जानकारी दे रही थीं।

जिले के पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर एमपीए सबक्यूटेनियस की होगी व्यवस्था:
डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने बताया कि जिले में नए आए एमपीए सबक्यूटेनियस एक अंतरा सूई है। जो अंत: त्वचीय इंजेक्शन है। इसे लगाने में दर्द नहीं होता है। यह प्रीलोडेड इंजेक्शन है। वहीं अंतरा से इसमें दवा की मात्रा भी कम होती है। एमपीए सबक्यूटेनियस को जिले के सदर अस्पताल, गोरौल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एचडब्ल्यूसी इस्लामपुर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधो तथा एचडब्ल्यूसी पीरोही में लगाया जाएगा। मौके पर एनसीडी पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज कुमार, पीसीआई इंडिया की सेकुमारी सुरभि, डीएमएनई ऋतुराज कुमार, डीएएम अमित आनंद, डीपीसी विकास कुमार, सुचित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।