भगवानपुर और चेहराकला के दो बच्चों को अहमदाबाद में मिलेगी नई जिंदगी

-अब तक जिले के 139 बच्चों को मिल चुका है जीवनदान

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
July 17, 2025

-बुधवार को सदर अस्पताल श्री सत्य साईं अस्पताल किया गया रवाना

वैशाली - मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना जिले के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। 139 बच्चों की सफल सर्जरी के बाद बुधवार को सदर अस्पताल से भगवानपुर और चेहराकला के दो बच्चों को हृदय में छेद के ऑपरेशन के लिए भेजा गया। दोनों ही बच्चों को श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया। आरबीएसके की जिला समन्वयक डॉ शाइस्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत हृदय में छिद्र वाले बच्चों का निशुल्क जांच व ऑपरेशन कराया जाता है। इसमें जांच से लेकर ऑपरेशन तक की व्यवस्था निशुल्क होती है। 

ऑपरेशन के बाद भी बच्चों की निशुल्क जांच सदर अस्पताल में होती है। बच्चों में हृदय रोग सहित अन्य रोगों की पहचान के लिए आरबीएसके की टीम लगातार स्कूलों और आंगनबाड़ी सेंटर पर जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग करती है। संदिग्ध रोगी होने पर जांच और उपचार की व्यवस्था होती है। बुधवार को बच्चों को अहमदाबाद भेजने के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, आरबीएसके डीसी डॉ शाइस्ता, डीएमएनई ऋतुराज, डीसीएम निभा रानी सिन्हा, डीडीए सूचित कुमार, डीईओ अशरफुल होदा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

121 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!