-एमएमडीपी क्लीनिक खोलने का भी दिया निर्देश

वैशाली - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाजीपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास के अध्यक्षता में रोगी हितधारक मंच की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सीएचओ और रोगी हितधारक मंच के सदस्यों से उनके द्वारा किए गए कार्यों और प्रगति के बारे में जाना। मौके पर थाथन एचडब्ल्यूसी के सीएचओ और रोगी हितधारक मंच के सदस्य मुकेश चाहर ने बताया कि पहले हम लोगों के द्वारा जो गतिविधि या स्वास्थ्य चर्चाएं करते थे, उनमें फाइलेरिया बीमारी को शामिल नहीं करते थे।

रोगी हितधारक मंच के बनने के बाद से अपने केंद्र पर एमएमडीपी प्रशिक्षण और किट वितरण किया गया। स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम किये अब जो गतिविधि करते हैं। वेलनेस कैलेंडर में जो एक्टिविटी करनी है हर महीने में उसमें भी बहुत सहयोग मिलता है। वहीं एएनएम पुष्पा कुमारी ने बताया कि अब टीकाकरण में भी फाइलेरिया या कालाजार के बारे में भी जानकारी देते हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित रोगी हितधारक मंच के सदस्यों को बताया कि वे अपने यहां फाइलेरिया मरीजों का लाइन लिस्ट तैयार कीजिए आईएचआईपी में एंट्री करवाएं। उसके बाद सभी को अपने सेंटर पर एमएमडीपी क्लीनिक खोलना होगा। जिसमें मंगलवार के दिन फाइलेरिया मरीजों को व्यायाम सिखाया जाएगा और एमएमडीपी किट की जरूरत है उनको दिया जाएगा। समीक्षा बैठक में बीएचएम, बीसीएम, बीएचआई, आशा फैसिलिटेटर सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।