
आज अखिल भारतीय कायस्थ महा-सभा के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में ठाकुर प्रसाद कम्युनिटी हाॅल में शामिल 5 बजे प्रारम्भ हुआ। जिसका संचालन प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रतन ने किया। सभा में मुख्य रुप से 17 अगस्त के कार्य समिति की तैयारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान समारोह की रुप रेखाऔर उपस्थिति पर विचार हुआ। प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि"हमे पद और पैसा नहीं " अखिल भारतीय कायस्थ महासभाके स्मृतिशेष राष्ट्रीय अध्यक्षों द्वारा कायस्थों की एकता और अखंडता को कायम करने की क्षमता चाहिए। आगे उन्होने दिनांक 17 अगस्त के कार्य क्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए कार्यों और विभागों का बटवारा किया ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रबीन्द्र कुमार रतन ने अपने वक्तव्य में कहा कि "कायस्थ कोई जाति नही , यह तो भारतीय सभ्यता और संस्कृति का वह नाम है जो समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अपना अहम योगदान देता है। उन्होने आगे कहा कि 17 अगस्त के कार्यक्रम की सफलता में वे अपने अध्यक्ष राजीव रंजन जी के कदम से कदम मिलाकर कर के तन मन धन के साथ तैयार रहेंगे। उन्होने यह भी बताया कि अस्वस्थता के कारण महामंत्री बहन माया श्रीवास्तव जी आज उपस्थित नहीं हो सकी हैं। सभा में वरिष्ठ सदस्य श्री दिनेश प्रसाद सिन्हा, कृष्ण बिहारी श्री0 रुद्र देव प्रसाद, असीम कुमार सिंहा, शालिनी सिन्हा , दीप शिखा,मुकेश सिंहा, किसान कालोनी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अमर नाथ श्री0 सुनील कुमार वर्मा, दीपक कुमार सिन्हा (पूर्व मुखिया,बाकरपुर), जीतेन्द्र कुमार वर्मा, हाजीपुर, अक्षत प्रदेश, विनय
कुमार श्रीवास्तव, अमृत सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रिय रंजन सिन्हा, आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे और समारोह की सफलता में अपना योगदान देने का वचन दिया।
सर्व सम्मति से तय हुआ कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय श्री अनुप श्रीवास्तव जी के मिलन सह सम्मान समारोह की सफलता के लिए कार्यो का बटवारा कर निम्न समितियों में बांटा जाए :-
1 संयोजन समिति के संयोजक राजीव रंजन, सहायक रवीन्द्र कुमार रतन सहित पांच अन्य
2 मीडिया समिति
3 कोष व लेखा समिति
4 तैयारी समिति
5 युवा समन्वय समिति
6 स्वागत समिति
7 मंच व्यवस्था समिति
8 भोजन एवं जल व्यवस्था समिति
9 यातायात समिति
10 प्रचार-प्रसार समिति
11 व्यवस्था समिति
12 पूजा सम्पर्क समिति आदि।
इस तरह से सबका साथ, सबका सहयोग के तहत सबको सामुहिक जिम्मेवारीका एहसास कराकर समारोह को सफल बनाने को अपना-अपना योगदान देनाहै।
अंत में श्री दिनेश प्रसाद सिंहा जीने धन्यावाद ज्ञापन के साथ सभा की कार्रवाई समाप्त की घोषणा की गई।