
मुजफ्फरपुर - विश्व जनसंख्या दिवस, पखवाड़ा के अवसर शनिवार को एसकेएमसीएच में सबडर्मल कंट्रासेप्टिव इंप्लांट की सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसकेएमसीएच के प्रिंसिपल डॉक्टर आभा रानी एवं प्रस्तुति विभाग के एचओडी डॉक्टर प्रतिमा के द्वारा किया गया। साथ ही पीएसआई इंडिया के मैनेजर का सहयोग रहा। मेटरनिटी वार्ड पर आए हुए सभी लाभार्थियों को इंप्लांट के बारे में काउंसलिंग करके उनका रजिस्ट्रेशन किया गया और उनका जांच करके इंप्लांट सर्विसेज की सुविधा दिया गया। कुल चार महिलाओं को इंप्लांट की सुविधा आज दिया गया।
डॉक्टर प्रतिमा के द्वारा बताया गया यह अभी तक की सबसे नई और सफल परिवार नियोजन की अस्थाई विधि है जो महिलाओं में प्रयोग किया जाता है। यह विधि दो बच्चों के बीच में अंतराल रखने एवं अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह इंप्लांट तीन साल के लिए कारगर होता है और लाभार्थी बीच में जब चाहे इसे निकलवाकर गर्भ धारण कर सकता है।
डॉक्टर प्रतिमा ने इंप्लांट के बारे में सभी से प्रचार प्रसार करने अनुरोध किया। यह इंप्लांट अभी मुजफ्फरपुर जिला के सदर हॉस्पिटल एवं एस. के. एम. सी. एच. में उपलब्ध है।