भूमिहार ब्राह्मण समाज अपने पूर्वजों के सम्मान और वर्तमान में स्वाभिमान के लिए सदन से सड़कों तक आंदोलन की ओर

जरूर चले ब्रह्मर्षि के सम्मान में, परिवार के पूर्वजों और वर्तमान के साथ भविष्य को मजबूती प्रदान करने पहुंचे 17 अगस्त को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
July 29, 2025

**पटना चले ।। पटना चले।।** के नारों से आज पुरा हिन्दुस्तान गुंज उठा हैं कि जैसे ही डाॅ. संजीव कुमार का संवादाताओं के साथ वार्ता हुई। उसी वार्ता में यह स्पष्ट हुआ कि 17 अगस्त 2025 को ब्राह्मण परिवार अपने स्वाभिमान के लिए एकजुट होने का निर्णय किया है। यह संदेश हर ब्रह्मर्षी परिवार तक पहुंचने चाहिए। इसी लक्ष्य को लेकर डाॅ. संजीव कुमार, विधायक, परबत्ता, खगड़िया ने लगातार बिहार विधानसभा में अपनी आवाज़ बुलंद करते रहें हैं। हर भूमिहार ब्राह्मण परिवार को लेकर एक मजबूत समाजिक एकजुटता पर जोड़ देते हुए, बिहार विधानसभा में श्री बाबू यानी श्रीकृष्ण कुमार सिंह, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के योगदानों को निरंतर रखते रहें। वहीं बिहार सरकार और विधानसभा के माध्यम से श्री बाबू को "भारत रत्न" से सम्मानित करने के लिए संघर्षरत रहे हैं। जिसे लेकर जब सदनों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा तो अब एक लक्ष्य बनाकर जन-जन तक पहुंचाने में लगे हैं। 

डॉ. संजीव कुमार बिहार विधानसभा के सदस्य के हैसियत से पहले ऐसे नेता और जनप्रतिनिधि हुए हैं जिन्होंने सवर्ण समाज के हितों को लेकर लगातार विधानसभा में आवाज उठाई। वहीं कई मुद्दे को सदन में उठाया गया है, लेकिन सरकार के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए कहा गया है कि कलियुग में संघ में ही शक्ति निहित है। इसलिए एकजुटता के साथ ही अपने हक की समूचित लड़ाई हम लड़ सकेंगे। इसलिए डॉ. संजीव कुमार अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाज यानी ब्राह्मण परिवार से आग्रह किया कि अब एकबार जुटकर हम अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। जिसके कारण अब ब्राह्मण परिवार पूर्णतया: साथ देने को तैयार हैं और हर स्तर पर जो भी लोग सक्रिय समाजिक दायित्वों को समझते हैं। उनके द्वारा सभी सोशल मीडिया और मिल-जुलकर भी बैठकों के माध्यम से लोगों को 17 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुरोध कर रहे हैं।

डॉ. संजीव कुमार कहते हैं कि आगामी 17 अगस्त 2025 को पटना के *श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल* में "ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन" का आह्वान किया है। यह सम्मेलन सामाजिक हितों से जुड़े मुद्दों को बुलंद करने के लिए बुलाया गया है। जिसमें सबसे अहम् मुद्दों को लेकर सभी समाज की उत्सुकता जगाने में लगे हैं। भूमिहार ब्राह्मण समाज के अहम् मुद्दों एवं इस समाज के महान विभूतियों के सम्मान से ही आज और आने वाले समय में हमारे पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। आगे डाॅ. संजीव कुमार कहते हैं कि इस कार्यक्रम को लेकर हम अपने सभी समाज के लोगों से भी मिलेंगे और हर एक समाज के लोगों के सुझावों पर सामुहिक निर्णय लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि हम अपने परिवार की मजबूती के लिए निम्न बातों पर प्रथम चरण में चर्चा में रख रहें हैं जो इस प्रकार से है:-

1. EWS में उम्र सीमा में छूट।

2. श्री बाबू को भारत रत्न दिलाने की मांग।

3. किसानों के नेता स्व ०स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पे बिहटा एयरपोर्ट हो।

4. भूमिहार जाति ब्राह्मण शब्द को सरकार के द्वारा क्यों हटाया गया,अपने जमीन के पुराने पेपर खतियान में हमारी जाती भूमिहार - ब्राह्मण लिखा जाता था।

5. सवर्ण आयोग संवैधानिक दर्जा मिले विधानसभा और लोकसभा में पारित हो जिस तरह से NCBC (National Commission for Backward Class) बना हुआ उसी तर्ज पर।

उपरोक्त सभी बातें भूमिहार ब्राह्मण समाज के लिए अतिमहत्वपूर्ण है इसलिए आइये मिलते है,17 अगस्त 2025 को यह कहते हुए जनजागृति की ओर बढ़ने को तैयार हैं डॉ. संजीव कुमार।

**पटना चले ।। पटना चले।।****पटना चले ।। पटना चले।।****पटना चले ।। पटना चले।।****पटना चले ।। पटना चले।।**

728 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!