3 से 5 अगस्त तक पटना में आयोजित होगा बिहार बिजनेस महाकुंभ, तैयारी तेज

3 से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में 500 से अधिक ब्रांड्स अपने स्टॉल लगाएंगे और 40,000 से 50,000 तक आगंतुकों के आने की संभावना

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
August 01, 2025

पटना : राज्य के सबसे बड़े व्यापारिक आयोजन बिहार बिजनेस महाकुंभ 2025 की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। इसी क्रम में आज राजधानी पटना के ऑर्चिड मॉल स्थित गोल्डन फ्लेवर रेस्टोरेंट में एक पूर्व-सम्मेलन (Pre-event Conference) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टॉल धारकों, उद्यमियों, मीडिया प्रतिनिधियों और कारोबार से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सम्मेलन की शुरुआत आयोजन समिति द्वारा बिहार बिजनेस महाकुंभ के उद्देश्य, आयोजन की रूपरेखा और व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी के साथ हुई। समिति ने बताया कि 3 से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में 500 से अधिक ब्रांड्स अपने स्टॉल लगाएंगे और 40,000 से 50,000 तक आगंतुकों के आने की संभावना है। इसके साथ ही देशभर से निवेशक, निर्यातक, स्टार्टअप प्रतिनिधि, MSME संगठनों और मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भी विशेष भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

आयोजन स्थल पर लाइव डेमो ज़ोन, इन्वेस्टर पिच मंच, और MSME सहायता डेस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आयोजकों ने स्टॉल लगाने वालों को बताया कि स्टॉल सेटअप की तारीखें, प्रवेश पास की प्रक्रिया, ऑनग्राउंड सपोर्ट और प्रचार सामग्री कैसे उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर स्टॉल धारकों ने भी अपने सवाल रखे, जिनका समाधान विस्तारपूर्वक किया गया।

पूर्व-सम्मेलन के अंत में ओपन Q&A सेशन और टी नेटवर्किंग सेशन का आयोजन किया गया, जहाँ विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने आपस में संवाद स्थापित किया और महाकुंभ को लेकर अपने विचार साझा किए। इस दौरान एकजुटता और सहयोग की भावना देखने को मिली, जिससे आयोजन को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया।

मौके पर सुमन कुमार, शुभम यादव, राहुल, तनिष्क, राजा, अर्चना जी, मिली सिंह, राजेश, विपुल, गौरव पांडे, चंदन कुमार सहित कई अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजकों ने सभी उपस्थितों का आभार जताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक एग्जीबिशन नहीं, बल्कि बिहार के उद्यमिता भविष्य की नींव है, जिसे हम सब मिलकर साकार करेंगे।

70 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!