
राजपा पार्टी से बिहार प्रदेश प्रवक्ता पद छोड़कर आज वीआईपी पार्टी के माननीय सुप्रीमों व.पुर्व मंत्री बिहार सरकार सन ऑफ मल्लाह बड़े भैया मुकेश सहनी की
आमंत्रित पर मैने सिस्टाचार मुलाकात गुलदस्ता एवं शॉल पहनाकर स्वागत के वाद पार्टी सदस्यता ग्रहण करवाया गया। साथ जिला मधेपुरा प्रवक्ता के पद पर मनोनय क्या गया है।

अरुण कुमार मंडल समाजसेवी कुमारखंड बहुत संघर्ष सील युवा इनको जिला मधेपुरा प्रवक्ता बनाने पर अरुण कुमार मंडल ने कहा माननीय बड़े भैया-सह-पुर्व मंत्री बिहार सरकार? विकासशील-इंसान पार्टी सुप्रीमों अरुण कुमार मंडल ने आज अपने परिवार की तरह मुझे समझकर निषाद आरक्षण के लिए हर संभव लड़ने वह सरकार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेंगे।

हम राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता के पद छोड़कर वीआईपी पार्टी में सामिल होने पर हम अपने और से एवं तमाम हमारे कार्यकर्ता सदस्य वो पदाधिकारी तरफ ढेरो शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। समस्त वीआईपी पार्टी के पदाधिकारी व माननीय सुप्रीमों विकाश शील इंसान पार्टी पुर्वमंत्री बिहार सन ऑफ मल्लाह आदरणीय मुकेश सहनी जी के निर्देशानुशार पार्टी को विस्तार से मजबूत करेंगे। वह विधानसभा चुनाव में आदरणीय बड़े भैया जी को जीताने को वह उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर एक अच्छा संघर्ष करेंगे।