May 12, 2025
Ahaan News

वीआईपी पार्टी में अरुण कुमार मंडल

राजपा पार्टी से बिहार प्रदेश प्रवक्ता पद छोड़कर

राजपा पार्टी से बिहार प्रदेश प्रवक्ता पद छोड़कर आज वीआईपी पार्टी के माननीय सुप्रीमों व.पुर्व मंत्री बिहार सरकार सन ऑफ मल्लाह बड़े भैया मुकेश सहनी की
आमंत्रित पर मैने सिस्टाचार मुलाकात गुलदस्ता एवं शॉल पहनाकर स्वागत के वाद पार्टी सदस्यता ग्रहण करवाया गया। साथ जिला मधेपुरा प्रवक्ता के पद पर मनोनय क्या गया है।

अरुण कुमार मंडल समाजसेवी कुमारखंड बहुत संघर्ष सील युवा इनको जिला मधेपुरा प्रवक्ता बनाने पर अरुण कुमार मंडल ने कहा माननीय बड़े भैया-सह-पुर्व मंत्री बिहार सरकार? विकासशील-इंसान पार्टी सुप्रीमों अरुण कुमार मंडल ने आज अपने परिवार की तरह मुझे समझकर निषाद आरक्षण के लिए हर संभव लड़ने वह सरकार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेंगे। 

हम राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता के पद छोड़कर वीआईपी पार्टी में सामिल होने पर हम अपने और से एवं तमाम हमारे कार्यकर्ता सदस्य वो पदाधिकारी तरफ ढेरो शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। समस्त वीआईपी पार्टी के पदाधिकारी व माननीय सुप्रीमों विकाश शील इंसान पार्टी पुर्वमंत्री बिहार सन ऑफ मल्लाह आदरणीय मुकेश सहनी जी के निर्देशानुशार पार्टी को विस्तार से मजबूत करेंगे। वह विधानसभा चुनाव में आदरणीय बड़े भैया जी को जीताने को वह उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर एक अच्छा संघर्ष करेंगे।

Manish Kumar Singh By Manish Kumar Singh
Read More
May 11, 2025
Ahaan News

खंड - 03 : हाजीपुर विधानसभा @2000 से @2025

पार्ट - 3 : जिलाधिकारी से सवाल करने की हिम्मत कैसे ?

 

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा

यह कहावत वैशाली जिले पर आज के परिप्रेक्ष्य में सत्य प्रतीत होता है। आज लगभग तीन वर्षों से जिस अधिकारी को जिला का प्रमुख बनाया गया है वह हैं यशपाल मीणा जिलाधिकारी वैशाली। जहां जिलाधिकारी के रूप में वैशाली आते ही पूरे प्रशासनिक महकमों में भारी हंगामा मचाया हुआ था। वहीं धीरे - धीरे अपनी जिम्मेदारियों से खुद को मुक्त कर जनतंत्र के नाम पर जनता का शोषण करने में लग गए।

यशपाल मीणा ने प्रारंभिक प्रभार में हाजीपुर शहर में अतिक्रमण और जाम पर एक सप्ताह काम किया और फिर अपनी उपस्थिति को शुन्य कर दिया। नगरीय प्रशासन के साथ मिलकर हाजीपुर नगर परिषद में सड़कों को गड्ढों में तब्दील कर गड्ढों को ही सड़क मानकर अवैध वसूली की दुकान चला रहे हैं। सरकार के नज़र में जो क्षेत्र सड़क माना जाता है वह आज गड्ढों का महा त्रास बना दिया गया है और निर्माण के नाम पर लोगों को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है।

कुछ तस्वीरें आपके बीच रख रहें हैं जो कि कोविड - 19 से भी भयावह रूप लेकर आम जन का जीवन ले रहा है। महामारी को जन्म देने वाले गतिविधियों से सड़कों का निर्माण पिछले एक महीने से राजेन्द्र चौक से गुदरी रोड में चल रहा है और अब तक 200 मीटर भी सड़क का निर्णय हुआ है जिसमें 30% से ज्यादा काम अधूरे और दुर्घटना को बढ़ावा देने वाले रूप में सड़कों पर विकसित किया गया है।

यशपाल मीणा को दर्जनों बार सूचित करने के बावजूद भी जिलाधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता है। वह इसे राजनीतिक चाटुकारिता का भी एक हिस्सा माना जाता हैं। नगर परिषद हाजीपुर की जो स्थिति बनाई गई है वह मौत का केंद्र बिंदु बनाकर रख दिया है और मौत की दुकान को कैसे समाधान की ओर ले जाया जाए यह जनता को ही पता है और चलता है।

जैसा सांसद और विधायक और सभापति का चयन लोगों ने किया है उसका परिणाम है कि नगर परिषद हाजीपुर को मौत का केंद्र बना दिया गया है।
 

Manish Kumar Singh By Manish Kumar Singh
Read More
May 10, 2025
Ahaan News

मोदी जी आप सिर्फ चुनाव लड़ें,, युद्ध। रहने दे।

यूं ही कोई आयरन लेडी नहीं कहलाती हैं

मानना पड़ेगा, बड़ी शक्तिशाली थीं इंदिरा गाँधी...। इंदिरा गांधी से हर समय अपनी राजनीति शुरू करने वाले नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने आज भारत के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सीज फायर कर नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सिंदूर मिशन को एकबार फिर धोखा दे दिया।

वहीं एक ओर सोशल मीडिया पर मजबूत संदेश आने लगा नरेंद्र दामोदर दास मोदी को लेकर कि -

सिंदूर डाल के  पहले भाग जाना इसकी पुरानी आदत है...! 😡

सिंदूर को फिर एक बार धोखा दिया पहले 18 वर्ष की अवस्था मे अब 74 वर्ष की अवस्था मे 
74-18 =56

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक संदेश जोड़ पकड़े हुए हैं कि -

इतिहास याद रखेगा...
एक थी आयरन PM 
एक है सायरन PM

पहलगांव हमले में दर्जनों लोगों की हत्या कर दिया गया और उसके जबाव में सिंदूर मिशन के तहत कार्रवाई की लंबी लंबी बातें हुई और अब अमेरिका के आगे घुटने टेक दिए मोदी सरकार ने जो 16 मई 2014 से अबतक भारत सरकार का संचालन करनी है या कहें नेतृत्व करती हैं।

जहां अमेरिका ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच रात भर की बातचीत कर सीज फायर करा दिया है। यह सुचना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रांप ने खुद X पर पोस्ट कर बताया पुरी दुनिया को, तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने अपनी चुप्पी से यह साबित कर दिया कि वह अमेरिका के दबाव में आकर सीज फायर करने को मजबूर हो गए हैं।

मोदी के टीम ने पिछले कुछ दिनों से देश को नया सपना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी कि मोदी हैं तो मुमकिन है और इस बार पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे। वहीं POK को मोदी जी लेकर रहेंगे लेकिन मोदी जी ने अपनी पुरी प्रोपगंडा टीम को निराश कर दिया।

आने वाला समय नरेंद्र दामोदर दास मोदी को लेकर गंभीर कभी नहीं हो पाएगा और पहलगांव में दर्जनों हत्या के बाद सिंदूर मिशन के तहत भी दर्जनों की बलि देकर नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सिर्फ अपने लिए राजनीतिक मजबूरी को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया लेकिन भारत की जनता नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नाकामियों को लेकर आहत हैं।
 

Manish Kumar Singh By Manish Kumar Singh
Read More