बिहार में पहली बार पिछले 3-4 दशकों में किसी ने बिहारियों के लिए बात की हैं और बिहारियों के सम्मान के प्रतिनिधि बनकर दर-दर भटक रहा है
बिहार और बिहारी एक वक्त में गाली बन गया था या बना दिया गया था यह आज समझने की जरूरत है। जहां 1990 के बाद जातिवादी व्यवस्थाओं को मजबूती मिली और एक विशेष जाति जो कि सत्तारूढ़ थे उनका आतंक बिहार में बढ़ा। दारू, बालू से लेकर व्यापारियों के साथ दिन दहाड़े लूट पाट करने वाली सरकारों द्वारा अघोषित तौर पर पोषित होने लगे थे। आतंक का ऐसा प्रभाव था कि आज भी कुछ जातियां और समूह 1990 वाली राजनीति दल जो सत्ताधारी थी उससे आज भी बचना चाहती हैं।
वहीं 2005 के साथ ही नये राजनीतिक दलों का गठजोड़ हुआ और उसकी सत्ता आज बिहार से लेकर भारत स्तर पर खड़ी हो गई है। 1990 के सरकार को राजनीतिक रूप से दर्जनों संगठनों ने अत्याचार के बुनियाद पर सरकार से ना टकराकर बिहार को ही बदनाम कर दिया। बिहार की ऐतिहासिक, समाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण को बदलकर रख दिया गया। जिस बिहार ने पुरे विश्व को संदेश देने का काम किया उसे विपक्ष में रहकर वर्तमान सत्ताधारी गठजोड़ कर बदनाम कर दिया। सत्ता लोलुपता के चलते ही आम लोगों पर हो रहे अत्याचार को मुद्दा नहीं बनाया गया बल्कि राजनीतिक सत्ता को हासिल करने के लिए बिहार को बिहारी कहकर अभद्र व्यवहार और टिप्पणी झेलनी पड़ी।
सत्ता में आने के बाद वर्तमान सत्ताधारी गठजोड़ ने जहां 1990 के समयों के जातिगत प्रभाव को कम किया तो वहीं जातिवादी व्यवस्थाओं को और मजबूत किया। शोषण करने के विभिन्न तरीकों से बिहार के समृद्ध एवं शिक्षित वर्ग को प्रताड़ित करने में भागीदारी सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसका परिणाम यह हुआ कि आज वर्तमान सत्ताधारी भी गठजोड़ों के बल पर खड़ा हैं और युवा जोश को अपराध की ओर धकेलने में लगी है।
लेकिन अब समय बदल रहा है और बिहार में एक नई उम्मीद आई है। वह उम्मीद है प्रशांत किशोर और प्रशांत किशोर पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने पुरे विश्व स्तर की राजनीति में अपना दबदबा कायम किया। भारत की राजनीति को समझने में समय लगाया और राज्यों की क्षेत्रीय राजनीति को भी गंभीरता से समझा और तब जाकर एक बड़ा संदेश लेकर बिहार के गांव - गांव पहुंचे और हर उस नागरिकों को जागरूक किया जो घर के अंदर चुपचाप बैठे राजनीतिक दलों के खेल को समझ रहा था मगर अपराधिकरण हो चुकी सत्ता और राजनीति पर चुप्पी साधे हुए था।
प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की स्थापना की और दो दिन पहले ही चुनाव चिह्न के रूप में स्कूल बैंग मिला। स्कूल बैंग चुनाव चिह्न के रूप में मिलने पर प्रशांत किशोर की खुशी और उनके संदेश कि हमें मिला नहीं है बल्कि हमने लड़कर स्कूल बैंग लिया है। शिक्षा एक समाज को मजबूती प्रदान करने का सबसे बड़ा आधार होता है और प्रशांत किशोर ने एक नींव जरूर रख दी है।
बहुत गंभीरता से यह समझने की जरूरत है कि हर कोई सभी जगह एक व्यक्ति का नाम लेते हैं और प्रशांत किशोर की जन सुराज में भी सिर्फ प्रशांत किशोर ही चेहरे के रूप में दिख रहे हैं तो यह बहुत अच्छा है। एक नेतृत्व से ही मजबूती मिलेगी और प्रशांत किशोर का सामुहिक प्रयास और संवाद एक ठोस कदम और निर्णय के लिए बहुत आवश्यक है। प्रशांत किशोर की रणनीति से बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने वाली हैं।
नये राजनीतिक दलों को मौका देना समाजिक दायित्वों में आता है और समाज को खुले तौर पर प्रशांत किशोर को चुनना चाहिए और मौका देना चाहिए। शिक्षा, रोज़गार के साथ सुरक्षित समाज निर्माण की जिम्मेवारी लेकर कोई पहली बार बिहार में कार्यक्रम कर जागरूक कर रहा है।
इस ख़बर से घबराया कोई और एक सप्ताह तक बेवसाइट बंद कराया था लेकिन पुनः हम आपके बीच हैं - संपादक
दावेदार और दावेदारी दोनों पहलूओं पर हर पार्टी में जोड़दार शक्ति प्रदर्शन, वहीं जातिगत व्यवस्था के आधार पर उम्मीदवार की उपस्थिति देखने लायक होगी
दावेदार वह हैं जो लगातार विधायक बनने हुए हैं या विपक्ष से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं और टक्कर भी दे रहें हैं। मगर दावेदारी पेश करना यह अपने आप में बड़ी बात है। जैसा कि जग जाहिर है कि हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से एक व्यक्ति और एक ही निर्णय के सिद्धांत पर काम सत्ताधारी पक्ष की ओर से चलता आ रहा है। वहीं इस बार दावेदार को बड़ी चुनौती मिल रही हैं उन्हीं के संगठनात्मक संरचना से और लंबे समय से हाजीपुर में सेवा देने वाले भी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करने की ओर बढ़ रहे हैं। वैसे युवाओं को राजनीतिक रूप से षड्यंत्र कर - कर के मुकदमों के माध्यम से कमजोर कर दिया गया है। जिसके कारण हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारी पेश करने की हिम्मत एक व्यक्ति के रहते संभव नहीं हो रहा है, लेकिन इस बार पक्के दावेदार की स्थिति बहुत नाज़ुक बनी हुई हैं।
आपको बता दें कि दावेदार के तौर पर हाजीपुर विधानसभा में भाजपा से अवधेश सिंह जो वर्तमान विधायक हैं और चौथी बार विधायक बनने का सपना संजोए बैठे हुए हैं। वहीं विपक्ष में देव कुमार चौरसिया पुनः संभावित उम्मीदवार बने हुए है और राजद की ओर से चुनाव घोषणा के बाद इनके नाम पर ज्यादा ध्यान रहने की संभावना रहेगी। देव कुमार चौरसिया सबसे मजबूत विपक्ष के दावेदार इसलिए हैं क्योंकि पूर्व विधायक हाजीपुर और वर्तमान केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के अलावा उनके द्वारा अपना उत्तराधिकारी घोषित कर अवधेश सिंह को तीन बार विधायक बना लिया गया मगर पिछले चुनाव 2020 में मात्र 2990 वोटों से जीत दर्ज करा सकें थे। नित्यानंद राय खुद भी 4 बार विधायक हाजीपुर से चुने गए और अवधेश सिंह पहली बार उपचुनाव और दो बार पूर्ण कार्यकाल के लिए विधायक बने, लेकिन देव कुमार चौरसिया ने 2020 में लगभग जीत को छुने तक पहुंच ही गए थे। इसलिए राजद का इस बार भी दांव देव कुमार चौरसिया ही हो सकते हैं।
दावेदारी करने वाले बहुत महत्वपूर्ण चेहरे -
बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन की राजनीति अब तक चलती आ रही हैं लेकिन इसमें प्रशांत किशोर की उपस्थिति से राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा हुआ है। इसलिए हाजीपुर में भी NDA और INDIA गंठबंधन के साथ प्रशांत किशोर की राजनीतिक पार्टी जन सुराज अपने स्कूल बैंग चुनाव चिह्न के साथ बहुत मजबूती से उपस्थिति सुनिश्चित करेंगी। शिक्षा व नौकरी को मुख्य मुद्दा बनाकर बिहारियों को साथ लेकर बनाने का दावा कर रहे हैं जिसका जमीन पर असर भी दिख रहा है।
अब तक हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से हर चुनाव में दर्जनों लोगों की उम्मीदवारी होती रही हैं लेकिन इस बार और धमाकेदार उम्मीदवारों की उम्मीदवारी की बड़ी संभावना है। जिसमें इस प्रकार से संभावना है वहीं सही उम्मीदवार चुनने में हर दल गंभीर हो इसपर भी ध्यान रखना हैं यहां -
1. निकेत कुमार सिन्हा (लालाजी/कायस्थ जाति)
नगर परिषद, हाजीपुर के उपसभापति रहे निकेत कुमार सिन्हा हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुत मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं। जहां सत्ताधारी पार्टी और गठबंधन ने तो गुलामी की परंपरा को मजबूत किया है लेकिन मजबूत विपक्ष को जिसमें राजद व गठबंधन और जनसुराज को इस पर विचार करने की जरूरत है।
निकेत कुमार सिन्हा इस लिए विधायक के उम्मीदवार के रूप में देखें जाते हैं क्योंकि चंद दिनों के अपने नगर परिषद, हाजीपुर उपसभापति काल में हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव और काम किया। निकेत कुमार सिन्हा के काम करने के तरीके और लोकाचार में व्यवहार के कारण आम लोगों में विकासशील व्यक्ति के रूप में पहचान है। जिसके कारण ही नगर परिषद, हाजीपुर का जब सभापति चुनने का अधिकार सीधे जनता को मिला तो निकेत कुमार सिन्हा ने अकेले दम पर अपने एक सहयोगी को उम्मीदवार बनाकर भाजपा को कहें तो ज्यादा अच्छा नहीं होगा बल्कि हाजीपुर के पूर्व विधायक और वर्तमान केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साम्राज्य को जड़ से झकझोर कर रख दिया और कड़ी टक्कर दिए थे।
इसलिए हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से निकेत कुमार सिन्हा का किसी भी पार्टी से उम्मीदवार बनाना एक विकासशील व्यक्ति का सम्मान करना ही नहीं होगा बल्कि जनतंत्र के लिए बहुत सुखद संदेश भी होगा।
2. उत्पल यादव (यादव जाति)
उत्पल यादव मुलत: बिदुपुर प्रखंड और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। युवा जोश और एक अच्छे उद्योगपति हैं। पिता के विरासत में एक मजबूत कड़ी बनकर अपने बल पर युवाओं को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। बुजुर्ग और महिलाओं को सम्मान देना और परिवारिक संस्कार से भरपूर उत्पल यादव नया आयाम बनाने में लगे हैं।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी उत्पल यादव का परिवार हैं और इसी वजह से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। गांव गांव जाकर अपने रिश्ते मजबूत कर रहें हैं। राजद गठबंधन से उम्मीदवार के तौर पर मजबूत दावेदारी पेश करने के कारण जातिगत समीकरण में लाभ लेने का भी प्रयास हैं।
3. प्रियदर्शनी दुबे (भूमिहार ब्राह्मण जाति)
प्रियदर्शनी दुबे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वैशाली जिले में महिलाओं की बहुत मजबूत प्रतिनिधि हैं। वर्तमान समय में भाजपा में क्षेत्रीय प्रभारी महिला मोर्चा, बिहार भाजपा की सदस्य हैं। लगभग 15 वर्षों से भाजपा के साथ सक्रिय राजनीति कर रही हैं। भाजपा के संगठनात्मक संरचना में विभिन्न पदों पर रहते हुए भाजपा को मजबूत करने में भागीदारी सुनिश्चित करती रही हैं।
प्रियदर्शनी दुबे एक मात्र भाजपा कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपनी उम्मीदवारी को लेकर संगठन में बात रखी है। भूमिहार ब्राह्मण परिवार से आने वाली प्रियदर्शनी दुबे हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में आना चाहती हैं।
नारी सशक्तिकरण का दावा करने वाली भाजपा को हाजीपुर से बढ़त दिलाने के लिए कर रही प्रयास।
प्रियदर्शनी दुबे के विचारों से लगा कि बहुत गंभीरता से हाजीपुर शहरी क्षेत्र में 5 दशकों से परिवार के अनुभवों और खुद का अनुभव देखकर हाजीपुर की दशा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक दल भाजपा (BJP) से दावेदारी पेश कर रही हैं।
4. कृष्ण भगवान सोनी ( स्वर्णकार जाति)
कृष्ण भगवान सोनी स्वर्णकार जाति से आने वाले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी राजनीतिक समझ से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। व्यवसाय करने के बावजूद लोगों के बीच में लगातार समय देना अपने आप में बड़ी बात है।
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से कई बार अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुके हैं और अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में अपने जोड़ीदार उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। प्रशांत किशोर के पदयात्रा का अहम हिस्सा बनकर लोगों की नज़र में और तेजी से आये और आज उम्मीदवार बनने की ओर क़दम बढ़ा रहें हैं।
5. राजेश ठाकुर (भूमिहार ब्राह्मण जाति)
राजेश ठाकुर अफजलपुर धोबघट्टी के आधुनिक पंचायतीराज चुनाव में पहले मुखिया रहें। वहीं पत्नी को जिला परिषद सदस्य बनाये और वर्तमान समय में पुत्र को पंचायत समिति पर जीताकर सक्रिय राजनीति में बने हुए हैं। वहीं हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
राजेश ठाकुर वर्तमान समय में प्रशांत किशोर के साथ चलने का प्रयास कर रहे हैं और वहीं साथ ही हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने का भी दावा ठोक दिया है।
वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज में कई ऐसे लोगों का भी हाजीपुर से दावा होने के बावजूद राजेश ठाकुर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
6. राजीव ब्रह्मर्षी (भूमिहार ब्राह्मण जाति)
राजीव ब्रह्मर्षी नाम से ही परिचय मिल जाता हैं कि किस समाज से या जाति से आते हैं फिर भी राजीव ब्रह्मर्षी को लोग हिंदू के नाम से जानते हैं। हिन्दुत्व के बिहार के सबसे बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं राजीव ब्रह्मर्षी।
राजीव ब्रह्मर्षी ने भारत के बड़े-बड़े हिन्दुत्व के चेहरों के साथ बैठकर हिंदू परंपरा को जाना, समझा और एक बहुत ही महत्वपूर्ण और मजबूत संगठन का निर्माण किया "हिन्दु पुत्र" और उसके संरक्षक के रूप में अपने कार्यकर्ताओं के लिए जान देने में कोताही नहीं बरती।
राजीव ब्रह्मर्षी का संगठनात्मक संरचना बहुत मजबूत और हिन्दुत्व के लिए कोई भी काम करने वाला हो तो उसके लिए अपना जीवन लेकर खड़ा होने वाला पहली बार बिहार ने पाया है या देखा हैं। राजीव ब्रह्मर्षी ने अपने संगठन के एक मजबूत कार्यकर्ता के खिलाफ गलत केस करने को लेकर पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना में जाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया और काफी जल भी गए थे।
हिन्दुत्व के कार्यों को लेकर सरकार से टकराते हुए उत्तर बिहार के मुहाने पर श्री मारुति हनुमान मंदिर जिसे भारत सरकार का सड़क निर्माण विभाग कहीं ऐसे ही स्थापित करने का प्रयास किया था उसके खिलाफ आंदोलन कर इसी महीने 05 जून को दिग्घी दुमोड़वा हाजीपुर में 108 फीट ऊंचा मंदिर बनाकर भगवान को स्थापित करने का काम किया।
राजीव ब्रह्मर्षी के हिन्दुत्व कार्य को लेकर एक पुस्तक लिखी जा सकती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) जो हिन्दुत्व को लेकर गंभीरता दिखाती है उसे 25 साल पहले का योगी आदित्यनाथ के रूप में राजीव ब्रह्मर्षी को देखना चाहिए। वहीं आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ को विरासत में राजनीति मिली थी लेकिन राजीव ब्रह्मर्षी ने अपने दम पर समाज को लेकर एक बहुत मजबूत संगठन हिन्दु पुत्र की स्थापना कर एक बड़ी चुनौती और लकीर खींच दी हैं।
वहीं हिन्दुत्व की सरकार के रहते हुए राजीव ब्रह्मर्षी को कमजोर करने के लिए मुकदमों की बरसात कर दिया, लेकिन राजीव ब्रह्मर्षी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। इसलिए हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को मजबूत उम्मीदवार के रूप में राजीव ब्रह्मर्षी को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए। जिसका परिणाम यह है कि बिहार की राजनीति में हिन्दुत्व का राजीव ब्रह्मर्षी से बड़ा चेहरा ना तो भाजपा के पास कोई हैं और ना ही किसी अन्य दलों में किसी की उपस्थिति ही है।
सर्व विदित है कि वर्तमान विधायक हाजीपुर अवधेश सिंह कुर्मी जाति से है वहीं देव कुमार चौरसिया बड़ई (पान कृषक) जाति से आते हैं।
वर्तमान विधायक हाजीपुर के नेतृत्व में जहां हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास पिछले 11 वर्षों में शुन्य हो गया तो वहीं शहरी क्षेत्रों में भाजपा के संगठन और नित्यानंद राय केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री, अवधेश सिंह विधायक के सहयोग से सभापति नगर परिषद हाजीपुर बनने के बाद भी हाजीपुर शहरी क्षेत्रों को श्मशान में बदल दिया है। हाजीपुर शहरी क्षेत्रों में सड़कों नमामि गंगे और सिवरेज के नाम पर 10 वर्षों से खोदा गया और लगभग 15 वर्षों से हाजीपुर शहरी क्षेत्रों में एक भी सड़क नहीं बना।
यहां जातिगत आधार पर आपको बताने का कारण है कि किसी भी क्षेत्र में जाति के आधार पर ही कोई भी राजनीतिक दल उम्मीदवार बनाती हैं। व्यवस्था परिवर्तन की ओर अगर समाज कहें या हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस पर ध्यान जरूर देना चाहिए कि उम्मीदवार किसी का नौकर ना हो, किसी का गुलाम ना हो और साथ ही साथ साहसी हो ताकि अपने क्षेत्र का विकास करने में सदनों में गरज सकें।
राघोपुर से भाजपा लड़ेगी 2025 विधानसभा चुनाव और उम्मीदवार होंगे नित्यानंद राय इस ख़बर से भी कई सत्ताधारी पार्टी को तकलीफ़ भी बहुत हुई है।
कार्यालय प्रभारी के सहारे हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता, स्वतंत्र प्रभार वाले विधायक की आवश्यकता
समय के साथ सब बदलता है और जब हाजीपुर विधानसभा की बात आती हैं तो राजनीतिक दलों की समझदारी घास चरने चली जाती हैं। अब वह दौर नहीं है कि जैसे तैसे लोगों को प्रतिनिधित्व देकर सीट निकाल लें और जनता के हितों का निर्धारण कोई ओर करें। कहने को भारत में लोकतंत्र हैं मगर लोकतंत्र किसी भी राजनीतिक दल में नज़र नहीं आती हैं। जिसके कारण हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में सही उम्मीदवार की तलाश आज भी लोगों की हैं और राजनीतिक दल अपने राजनीतिक फायदों के लिए अपराध नीति का समर्थन कर पिछले 25 वर्षों से सत्ता में बैठी हुई है।
हाजीपुर क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों का इतिहास देखें तो विधायक के स्तर पर काम ना के बराबर हुआ है। गांव - गांव में सड़कों का जाल ग्रामीण सड़क विकास के तहत बना। बिजली की स्थिति आज भी 1990 वाली हैं जो उस समय 100 वाट का बल्ब जलता था तो जैसी बिल आज 2-10 वाट के बल्ब में भी आ रहा है। बिजली कब आती हैं यह आज भी सवाल हैं खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में। स्वास्थ्य सेवा जो श्रीकृष्ण सिंह के मुख्यमंत्री काल में गांव - गांव तक बना उसकी स्थिति कोमा कहना ग़लत होगा क्योंकि वह कब श्मशान में बदल दिया गया है।
हाजीपुर शहरी क्षेत्रों की बात की जाए तो दो बार इसका सीमा बढ़ाया गया है पिछले 25 वर्षों में, लेकिन एक भी नगर परिषद का वार्ड कचड़ा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, अतिक्रमण मुक्त, बिजली युक्त, पेयजल आपूर्ति जैसी व्यवस्था को लेकर खड़ी हो। राजनीतिक गलियारों में पुनः हाजीपुर नगर परिषद का क्षेत्र बढ़ने और नगर निगम होने की हवा चल रही हैं और परिणाम यह होना है कि गांव का अस्तित्व ख़तरे में डाला जाने वाला है। गांव के लोगों को जबरदस्ती नगर क्षेत्र में लाकर जमीन, घरों पर अवैध कब्जा व टैक्स वसूली की तैयारी हैं, मगर सुविधा - मतलब शून्य ही रहेगा।
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति प्राईवेट लिमिटेड स्कूलों जैसे ही हैं जो आज से 5-10 पहले थी और कमोवेश आज भी 90% स्कूलों की हैं। स्कूलों में कपड़ा, बैंग, किताब, कलम, काॅपी, जुता, मोज़ा सब मिलता है और शिक्षा की बात करें तो आप अपने घर पर ट्यूशन लगवा लें। जिसमें आज अब दर्जनों स्कूलों से स्वयं में बदलाव लाकर स्कूलों को बच्चों के योग बनाया है तो इसके पीछे आम लोगों का जागरूक होना है। भले पैसे ज्यादा लग रहे हैं मगर व्यवस्था के साथ गुणवत्ता में बहुत सुधार हुआ है।
वैसे ही हाजीपुर की जनता अब सीधे तौर पर विधायक का चेहरा बदलना चाहती हैं। मोदी के नाम पर हाजीपुर का सीट 2014 के बाद कार्यकत्ताओं से छिन कर एक कार्यालय खजांची और व्यक्तिगत काम करने वाले को दे दिया गया और लगातार जीत भी हो रही हैं। वहीं अब मोदी समर्थकों को भी लगने लगा है कि 2000 से 2014 तक विधायक रहने वाले का व्यवहार आतंकी हो गया और लगातार बिना शर्त समर्थन देना घातक होते जा रहा है। इसलिए एक सीट हाजीपुर हार जाती हैं भाजपा तो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन एक व्यक्ति का आतंक जैसे ही समाप्त होगा वैसे ही भाजपा को समीक्षा करना आसान हो जाएगा।
भाजपा का राजनीतिक सफ़र जब 2000 में शुरू हुआ तो गठबंधन में आज की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) थी और उसके मजबूत स्तंभ हुआ करते थे देव कुमार चौरसिया जो 2014 में नित्यानंद राय वर्तमान विधायक का सांसद बनने के बाद हाजीपुर सीट पर अपने सहयोगियों को ना देकर अपने यहां काम करने वाले को दे दिया जो कि महज व्यक्तिगत खजांची और व्यक्तिगत कार्यकर्ता था। जिसके कारण ही उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अवधेश सिंह के ख़िलाफ़ चुनाव निर्दलीय लड़ें और मजबूत स्थिति बनाई। जिससे भाजपा की जीत के बावजूद यह तय हो गया कि आने वाला कल देव कुमार चौरसिया का हो सकता हैं।
पुनः भाजपा और जदयू का साथ आना देव कुमार चौरसिया के लिए राजनीतिक रास्ता बंद हो गया जिसके बाद विपक्षी दल राजद में जाकर देव कुमार चौरसिया ने अपनी उम्मीदवारी से जोड़ का झटका जरूर दिया। 2020 के चुनाव में देव कुमार चौरसिया महज 2990 वोटों से ही पिछड़े, जिसको लेकर भाजपा बड़ी सकंट में नज़र आती है। देव कुमार चौरसिया का अपना व्यक्तित्व हैं जो कि एक अच्छे व्यक्ति, व्यापारी, समाजसेवी और मृदुभाषी के साथ सुलभ रूप में लोगों के बीच मौजूद रहते हैं। इसलिए 2025 का विधायक चुनाव भाजपा और नित्यानंद राय के लिए बहुत बड़ी संकट पैदा करने वाली नज़र आती हैं।
वैसे भी नित्यानंद राय का राजनीतिक सफ़र अब बहुत बड़ा मोड़ लेने को तैयार हैं और तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ भाजपा राघोपुर से लड़ने का संकेत दे चुकी हैं। तेजस्वी यादव को हराने की जिम्मेवारी जहां नित्यानंद राय पर हैं तो स्वाभाविक तौर पर केन्द्रिय गृहराज्यमंत्री का दायित्व छोड़कर चुनाव मैदान में उतरना होगा। नित्यानंद राय के लिए दोहरी संकट हैं कि वह खुद का सीट राघोपुर से बचायें या हाजीपुर से अवधेश सिंह को जीताकर ले जाएं।
भाजपा अगर जैसा दबाव नित्यानंद राय के भरोसे कर रही हैं वह संभव तब तक नहीं हैं जब तक हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से किसी और को भाजपा से टिकट विधानसभा का नाम मिले। वहीं भाजपा जो लगातार चुनाव के समय हिन्दुत्व को जगाओ लेकर बढ़ती है उस वक्त में हाजीपुर से एक ऐसे हिन्दुवादी को टिकट दे जिसने हिन्दुत्व को लेकर जन - जन में जागृति पैदा किया हो। हिन्दू राष्ट्र धर्म सर्वोपरि के नारे को बुलंद करने वाले युवाओं को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। जिससे भाजपा के साथ NDA का अन्य विधानसभा क्षेत्र वैशाली जिले में सुरक्षित रह सके।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आतंरिक व्यवस्था में भले ही नित्यानंद राय के डर से कोई उम्मीदवार बनने की इच्छा जाहिर ना कर सके लेकिन जनतंत्र में जनता का सोचना बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को नित्यानंद राय को राघोपुर से और हिन्दुत्व को लेकर चलने वाले किसी युवा को हाजीपुर से विधानसभा चुनाव लड़वाना चाहिए ताकि दो सीट सुरक्षित रख पायें और वैशाली जिले के अन्य सीटों पर इसका सीधा असर देखने को खुद ही मिलने लगेगा।
भाजपा के पोषित नगर परिषद, हाजीपुर, सभापति ने सभापति पद को राजनीतिक दल के चरणों में समर्पित कर दिया
नगर परिषद हाजीपुर को अगर नरक परिषद, हाजीपुर कहे तो बुरा नहीं होगा। सभापति का चुनाव इस बार तथाकथित तौर पर सीधे जनता के हाथों में था लेकिन बागडोर संभाली भाजपा ने और सभापति बना लिया। वर्तमान सभापति को पूर्व में सभापति पद दिलाने वालों को छोड़ नई गिरफ्त में आकर सीधे चुनाव में जीत हासिल की। वहीं राजनीति में इतनी तेजी से बढ़ते हुए जिनको भी देखा गया है उसका राजनीतिक अंत बहुत बुरा होता हैं। तब और बुरा वक्त होता हैं जब भाजपा का समर्थन हो और एक छोटी सी गलती के साथ मिट्टी में खुद मिला देती हैं भारतीय जनता पार्टी।
खैर भारतीय जनता पार्टी यानी BJP का लगातार 2000 से आज 2025 तक हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा हैं। हाजीपुर शहरी क्षेत्रों में ही BJP का मुख्य अड्डा कहे या मजबूती हैं, लेकिन हाजीपुर क्षेत्र में गुड्डा गर्दी बहुत ज्यादा है। नगर परिषद हाजीपुर क्षेत्र में कोई भी कार्य होता है तो आज सीधे तौर पर BJP के देख रेखा में ही होता है और बात करें तो पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सिवरेज और नमामि गंगे के नाम पर हाजीपुर शहरी क्षेत्रों में खुदाई का काम चल रहा है।
सिवरेज और नमामि गंगे योजना दोनों हाजीपुर शहर को जल जमाव से मुक्ति के लिए चलायें जाने वाली ऐसी योजना हैं जिसमें अबतक हाजीपुर में दर्जनों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर चुकी हैं और रोजना खिलवाड़ कर रही हैं।
आज हम एक छोटे से मगर बहुत गंभीर क्षेत्र की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं। चंद महीने कहना ग़लत होगा लगभग तीन महीने से हाजीपुर शहर में सड़क निर्माण का खेल चल रहा है। खेल ऐसा की सड़क निर्माण में चारकोल का प्रयोग किया जा रहा है जिससे उस क्षेत्र में सांस लेना मुश्किल हो जाता हैं। बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए और भी भयावह होता हैं। लेकिन चारकोल खुब जलाया जा रहा है और हर कोई उससे परेशान हैं।
मगर बोले कौन ?
बिल्ली के गले में घंटी बांधे कौन?
किसमें हिम्मत है कि यह सवाल कर दे कि यह ठीक नहीं है?
सवाल करने या पुछने वाले पर सरकारी काम में बाधा या रंगदारी मांगने का केस दर्ज होने में सेकेंड भर भी नहीं लगेगा। इसलिए आम लोगों में यह हिम्मत नहीं होती है अब कि वह सवाल भी कर सकें।
वहीं आपको बता दें कि गुदरी रोड में लगभग 5 सालों से सिवरेज और नमामि गंगे योजना का काम चल ही रहा है लेकिन फिर भी खुदाई कार्य संपन्न नहीं हुआ है। वहीं पिछले दो महिने से राजेन्द्र चौक से गुदरी रोड में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें चारकोल को जलाकर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र में लोगों का जीवन संकट में जानबूझकर डाला गया है। जहां चारकोल जलाने के लिए राजेन्द्र चौक पर लगभग 15-20 दिन मशीनों को रखा गया, वहीं आगे बढ़ाकर खाद्यी भंडार के पास लगभग 30-40 दिनों से उपर मशीनों को रखा गया और चारकोल जलाने की सारी नीचता का परिचय दिया गया।
वहीं अब लगभग 15-20 दिन पहले खाद्यी भंडार के पास से मशीनों को हटा लिया गया है मगर चारकोल के जले हुए हिस्से, कुछ और आवश्यक सामग्री जो सड़कों में प्रयोग किया जाता हैं उसे यही छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आम लोगों को समस्या तो हो ही रही हैं वहीं दुकानदारों को भी 10 घंटे अपने दुकानों पर रहना पड़ता है और उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी होती है।
इस संबंध में पूर्व जिलाधिकारी यशपाल मीणा को धरातल पर स्थिति दिखाकर सफाई को कहा गया था लेकिन दलाली में लिप्त व्यवस्था में कुछ किए बगैर निकल दिए। ठेकेदार को कई बार कहा गया तो कहता है जहां जाकर कहना है कह दिजिए कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
तब जाकर यह बात समझ में आती हैं कि - कोई बोलतई रे.....
खैर आपको जानना चाहिए कि चारकोल आपके जीवन के लिए कितना ख़तरनाक है।
हाँ, चारकोल जलने पर आमतौर पर काला धुआं निकलता है। यह धुएं में मौजूद कार्बन कणों के कारण होता है। चारकोल के जलने से लोगों को कई तरह से नुकसान हो सकता है। मुख्य रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता और श्वसन संबंधी समस्याएं। चारकोल के जलने से निकलने वाला धुआं हानिकारक गैसें और कण छोड़ता है जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।
चारकोल के अधूरे दहन से कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) गैस निकलती है, जो एक जहरीली गैस है। CO रक्त में ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम कर देती है, जिससे शरीर के अंगों को ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।
चारकोल के धुएं में मौजूद कण और रसायन फेफड़ों में जलन पैदा कर सकते हैं, जिससे सांस लेने में तकलीफ, खांसी, और अस्थमा या ब्रोंकाइटिस जैसी पहले से मौजूद श्वसन स्थितियों का बढ़ना हो सकता है।
ये समूह चारकोल के धुएं के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं और उन्हें अधिक नुकसान हो सकता है।
उपरोक्त सभी जानकारी को ध्यान में रखते हुए डाक्टर के संपर्क में जरूर रहें। स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी देता है कि चारकोल जलाने से वातावरण अशुद्ध हो जाता है और उसके संपर्क में आने से जीवन बहुत प्रभावित होता हैं।
भाजपा का 25 सालों का अवैध कब्जा और नगर परिषद पर भी अवैध राजनीतिक कब्जों से विनाश के साथ श्मशान में बदला हाजीपुर शहर
दबंगई और प्रभाव का नया रूप जो सोशल मीडिया युग में प्रचलित हैं कि - कोई बोलतई रे, तो यह डायलॉग हाजीपुर शहर के लिए सटीक हैं। वर्तमान केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और पूर्व विधायक हाजीपुर का यहां बड़ा आतंक लगातार बना हुआ है। मुझे ठीक - ठाक याद हैं कि जब मैं 2012 के नवंबर में वर्तमान विधायक से बात किया और जो प्रतिक्रिया पहली और तीसरी बार बात करने में मिला वह यह समझने के लिए काफी था कि हाजीपुर क्षेत्र का विधायक अभद्र और आतंक का दुसरा नाम हैं। उसी समय से देखता आ रहा हूं कि हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में तत्कालीन विधायक के ख़िलाफ़ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
जब मेरे कुछ मित्रों और परिवार के लोगों को पता चला कि हाजीपुर विधायक से बात किये और उसने मिलने के लिए घुमाते रहा तो बहस हो गई तो सभी ने बहुत डराया। पूर्व विधायक हाजीपुर के ख़िलाफ़ बोलने पर आस पास बैठे लोगों को ऐसे डरते हुए देखा है जैसे शोले फिल्म में गब्बर से डर देखने को मिलता है। लेकिन मैंने अपना समय हाजीपुर में रहकर देने को तैयार हुआ और आतंकी व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था का माध्यम ही अपनाया।
अब जब लगभग 13 साल हो गया और जो स्थिति दिखने लगा है कि पुरा हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र को श्मशान में बदल दिया गया है। आज से 13 साल पहले जो स्थिति दिखाई दे रहा था वह पहले का कुछ काम था जिसे 2000 से लगभग बंद कर दिया गया है या जो कुछ सड़क, नाले बने हैं उसमें 80% तक घोटाले हुए हैं। घोटालों और आरजकता का परिणाम है कि भारत में लाॅकडाउन की शुरुआत से शहर में नल जल योजना के लिए सड़कों की खुदाई शुरू हुई तो वहीं चंद दिनों बाद ही सड़कों के बीचों-बीच पाईप लाईन बिछाने का काम शुरू हुआ और सड़कों को गड्ढों में तब्दील कर दिया गया।
नमामि गंगे योजना के तहत हाजीपुर शहर को इतना बर्बाद कर दिया गया है कि मौसम मेहरबान हैं कि पिछले 4-5 सालों में बारिश ना के बराबर हुआ है। जिसका परिणाम है कि चंद घटनाओं ने बड़े संकेत दिए, लेकिन नगर परिषद हाजीपुर में भाजपा का राज है और भाजपा के लिए भी बड़ी भूमिका में पूर्व विधायक व वर्तमान केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री का आतंक और दबंग प्रवृत्ति से ना तो प्रशासनिक डर हैं और ना ही जनता का।
नगर परिषद हाजीपुर के कारण कई लोगों के साथ बहुत बड़ी बड़ी दुर्घटना सड़क व नालों की कुव्यवस्था के कारण हुआ था तो वहीं दर्जनों लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई जिसमें बच्चे भी शिकार होते देखें गए। नगर परिषद हाजीपुर में सभापति का भाजपा नेताओं का चरण वंदना करना यह दर्शाता है कि लूट और डकैती होती रहेगी और कोई बोलतई रे के सहारे 5 साल बीत ही जाएगा।
आपकी जानकारी में हैं कि इस वर्ष गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और हाजीपुर शहर में 4 दिनों से थोड़ा मौसम का मिजाज बदला है और चंद बुंदे ही बारिश की हुई थी। बारिश जिसे दुनिया कहती और जानती है वह हाजीपुर शहरी क्षेत्रों में लगभग 4-5 सालों से हुआ ही नहीं है। लेकिन जब होगा तो भयावह स्थिति देखने को तो मिलेगा ही और लाखों लोगों की जिंदगी ख़तरे में नज़र आने ही वाली है। महज ठीक-ठाक एक बार बारिश 1-2 घंटे ही हो जाए तो 10 हजार लोगों की हड्डी - फसली टुटते हम सब देख पाएंगे।
खैर बारिश एक अच्छा हो तब की तब हम और लिखेंगे लेकिन महज़ चंद बुंदों में ही जो तस्वीरें सामने आई हैं वह हैं हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित नगर का थाना चौक। नगर थाना से महज़ 10 क़दम की दूरी पर जहां से हजारों लोग प्रतिदिन सदर अस्पताल एवं गुदरी बाजार होते हुए नगर के विभिन्न मुहल्लों में आते और जाते हैं, वहां पर नमामि गंगे की खुदाई का असर आप तस्वीरों के माध्यम से देख रहे हैं।
आने वाले समय में मौनसून की दस्तक से जो स्थिति आने वाली हैं वह बहुत भयावह होगी, वहीं आम जनता से लेकर व्यापारियों और छात्रों के लिए बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण यहीं नगर परिषद हाजीपुर की सड़कें बनने वाली हैं। खैर आप नगर परिषद हाजीपुर में रहने वाले को क्या दिक्कत है जय भाजपा तय भाजपा में मग्न हो अपराधियों के गुणगान में व्यस्त रहिए।
बच्चों, बुजुर्गों और बिमारियों से ग्रस्त लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिजिए। अगर कोई मौत हो जाएगी तो 10-15 हजार अंतिम संस्कार और 4 लाख दुर्घटना के नाम पर मिल ही जाएगा।
आज नीतीश कुमार और उनके सहयोगी यह कह रहे हैं कि हमने बनाया तो लगातार वर्तमान सरकार व गठबंधन 2005 में सत्ता में आते ही 2010 तक पुल क्यों नहीं बनाई
.
भारत में देश की सरकार हो या राज्यों की सरकारें सब अपनी जिम्मेदारियों से खुद को मुक्त मानते हैं। खैर आज राष्ट्रीय चिंतन के साथ यह बात रखनी जरूरी है कि बिहार में NDA की सरकार हैं और यह गठबंधन लगभग 2005 से अबतक बनी हुई है बीच के 2 साल लगभग छोड़ दें तो। वहीं वर्तमान NDA गठबंधन जो कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है उसके 11 साल से उपर हो गए हैं।
राघोपुर एक टापू के रूप में लगभग आजादी के 78वें साल में भी हैं और अब जाकर उसे सामान्य जरूर और जीवनशैली में बने रहने का अवसर मिलेगा। कल सुबह लगभग 10 बजे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कच्ची दरगाह पटना क्षेत्र से बिदुपुर वैशाली क्षेत्र तक सिक्स लेन का गंगा ब्रिज बनकर तैयार का उद्धाटन करेंगे।
यह ब्रिज जैसे ही उद्धाटन की प्रक्रिया से गुजरेगा कि NDA गठबंधन इसका बाजारीकरण और मार्केटिंग कर अपनी उपलब्धियों के साथ जोड़ने में लग जाएगी।
वहीं आज वैशाली जिले के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया एवं वहां प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसके बाद यह तो तय हो ही जाता हैं कि नवनिर्मित पुल लोगों के जीवन में खुशहाली लेकर आने वाली हैं।
वहीं राघोपुर क्षेत्र के लोगों को और उस क्षेत्र में जिनके भी रिश्ते हैं उन्हें इस आधार पर वोटिंग करते समय वोट बिल्कुल नहीं करना चाहिए कि NDA गठबंधन ने सड़क निर्माण किया है। यह बात हमेशा अपने ज़हन में रखना चाहिए कि अब अति हो चुका था और इसलिए समय की मांग के अनुसार राघोपुर के लिए यह अवसर आया है। राघोपुर को यह विकास और प्रतिष्ठान आज से कम से कम 50 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था।
अगर वह 50 साल पहले नहीं मिला तो कम से कम लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के सत्ता में रहते जरूर आज से 25-30 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था। लेकिन राघोपुर की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार के अवसरों से दूर रखने का निरंतर प्रयास किया गया है। वहीं आज 2005 से सत्ताधारी पार्टी BJP और JDU के साथ रामविलास पासवान, पशुपति नाथ पारस और चिराग पासवान के गठबंधन ने भी खुब ठगने का काम किया है।
कल उद्धाटन के बाद राघोपुर की जनता को पुनः याद रखने की जरूरत है कि किसी ने आपके लिए कुछ नहीं किया है बस समय आ गया था कि अब नहीं पुल का निर्माण होता तो सरकारें जुता खाती इसलिए आपको एक जिंदगी के अंतिम समय में कोमा में ऑक्सीजन देने जैसा कदम हैं।
उच्च जाति आयोग के अध्यक्ष, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि तथा राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा का स्वागत किया गया है।
आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए ये निर्णय राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होंगे। पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह करना एक साहसिक एवं संवेदनशील कदम है, जिससे बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में मदद मिलेगी।"
उच्च जाति के गरीब परिवारों को विशेष राहत
डॉ. सिंह ने यह विशेष रूप से स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा घोषित ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता योजना का लाभ सभी जातियों एवं वर्गों के गरीब परिवारों को, बिना किसी जातिगत भेदभाव के, समान रूप से मिलेगा। इसमें उच्च जाति के वे परिवार जो वर्षों से आर्थिक तंगी झेल रहे थे और कई बार सरकारी योजनाओं से वंचित रहे, अब प्रत्यक्ष लाभार्थी बनेंगे। डॉ सिंह ने कहा कि यह सरकार ने जाति से ऊपर उठकर गरीबी को मूल आधार मानते हुए सहायता देने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय उच्च जाति के उन परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं लेकिन अब तक योजनागत लाभ से वंचित रहे। अब मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण समुदाय को भी सामाजिक सुरक्षा और स्वावलंबन योजनाओं में समुचित स्थान मिलने की आशा जगी है। मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से इस दिशा में एक ठोस शुरुआत हुई है। गरीब सवर्णओ को भी 2 लाख रुपए के योजना से रोजगार कर अपना और समाज का विकास करना चाहिए।
डॉ सिंह ने कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे और कोई भी पात्र उच्च जाति का परिवार लाभ से वंचित न रह जाए। इसके लिए आयोग जिलों से फीडबैक एकत्र करेगा और समय-समय पर सरकार को सुझाव भी देगा।
नित्यानंद राय की केंद्र सरकार से छुट्टी का समय निर्धारित, तेजस्वी को हराओ नहीं तो मार्गदर्शक मंडल में बैठने को रहे तैयार
बिहार की राजनीति में नित्यानंद राय का राजनीतिक क़द देखकर भाजपा ने सांसद भी बनाया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री भी बनाकर देख लिया। लेकिन 11 सालों में नित्यानंद राय ने तीसरी बार लोकसभा के सदस्य जरूर बने, वहीं जिस उद्देश्य से भाजपा जगह दी उसमें 1% की भी सफ़लता नहीं मिली।
आपको बता दें कि नित्यानंद राय पहली बार भाजपा के टिकट पर हाजीपुर से 2000 में विधायक बने और लगातार 4 चुनावों में विधायक बने रहें लेकिन बिहार सरकार में कभी मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली। बिहार सरकार का नेतृत्व करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा से साफ़ छवि के लोगों को लेकर मंत्रीमंडल बनाया। नित्यानंद राय की छवि भले ही भाजपा में लगातार विधायक बनने की रही मगर जदयू का वैशाली जिले व हाजीपुर क्षेत्र में मजबूत होना भी नित्यानंद राय के लिए हमेशा संकट बना रहा। हाजीपुर के स्थानीय जदयू के लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नित्यानंद राय के अपराधों से परिचय कराते रहे और नतीजा रहा कि बिहार की राजनीति में नित्यानंद राय कुछ कर नहीं सकें।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भाजपा कार्यालय में काम करने वाले अवधेश सिंह को नित्यानंद राय ने 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिलवाया और पुनः जीत अब तक 3 बार हो चुकी है। पहली बार 2014 में उपचुनाव में और दो बार 2015 व 2020 के विधानसभा चुनाव में अवधेश सिंह विधायक बने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से। हाजीपुर का दुर्भाग्य ही है कि नित्यानंद राय ने जिस अवधेश सिंह को विधायक बनाया या भाजपा ने टिकट दिया व भाजपा के हितों के लिए काम नहीं कर सका और कार्यालय कर्मचारी की तरह आज तक अवधेश सिंह नित्यानंद राय के लिए ही व्यक्तिगत रूप से सेवक बनकर ही है। खामियाजा भुगतना पिछले 2025 वर्षों से हाजीपुर की आम जनता को पड़ता है।
आज नित्यानंद राय और अवधेश सिंह के कामों पर नहीं लिख रहा हूं क्योंकि राजनीतिक जीवन में अब नित्यानंद राय का क़द ऐसे मोड़ पर आ गया हैं जहां से एक तरफ कुआं और दुसरी ओर खाईं है। आज तक नित्यानंद राय ने भाजपा के लिए जहां यादव मतदाओं को भाजपा के साथ जोड़ने में असफलता पाईं वहीं अपने परिवार के लोगों के लिए टिकट की पैरवी करने में लगातार लगें हैं। भाजपा ऐसा नहीं है कि परिवार के लोगों को टिकट नहीं देता है मगर परिवार में वैसे लोगों का होना भी जरूरी होता हैं।
आपको बता दें कि विशेष सूत्र के अनुसार अपने भतीजे अरविंद राय के लिए हाजीपुर या राघोपुर से टिकट और अवधेश सिंह विधायक हाजीपुर के लिए उजियारपुर विधानसभा से टिकट मांगना महंगा पड़ा है। वहीं हाजीपुर से अवधेश सिंह का कोई दाबा नहीं है क्योंकि वह अनुकंपा नियुक्ति के तहत हाजीपुर से विधायक हैं इसलिए अपने लिए मुंह खोलने की हिम्मत ही नहीं है। वहीं भाजपा का संगठनात्मक संरचना वैशाली जिले में ऐसा हैं कि किसी दुसरे लोगो की हिम्मत नहीं हैं कि वह अपना नाम हाजीपुर और राघोपुर छोड़िए किसी भी सीट से नहीं मांग सकते हैं, जिसका कारण है डर यानि नित्यानंद राय का व्यक्तित्व।
सूत्र बताते हैं कि भाई - भतीजा वाद के कारण और लालू प्रसाद यादव को कमजोर करने के लिए तेजस्वी यादव का चुनाव में हारना आवश्यक है। तेजस्वी यादव को हराने के लिए भाजपा ने सर्वे कराकर देख लिया कि नित्यानंद राय के भतीजे अरविंद राय लगभग 50 हजार वोटों से हारेगा। वहीं कई नामों पर विचार के आधार पर जो केन्द्रीय नेतृत्व चाह रही है उसमें सबसे बड़ा और अंतिम नाम हैं नित्यानंद राय का। भाजपा इस बार अब कोई मौका नित्यानंद राय को नहीं देना चाहती हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनकर जो धोखाधड़ी नित्यानंद राय ने किया था यादवों को अपनी ओर लाने का उसमें लगभग 1% से भी कम सफ़लता पाई थी। इसलिए सूत्रों के अनुसार नित्यानंद राय को राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ लड़ाने का मन बना चुकी हैं।
नित्यानंद राय का पुनः बिहार विधानसभा चुनाव में आना हाजीपुर सीट को मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है। नित्यानंद राय का राघोपुर से भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही भतीजावाद पर पूर्ण विराम लग जाएगा। नित्यानंद राय के भतीजे अरविंद राय उजियारपुर से भी दावा ठोक सकते हैं लेकिन इस बार एक सीट पर यादवों को अपने साथ कितना जोड़ पाते हैं उसके बाद ही पता चलेगा कि आगे क्या होना है।
नित्यानंद राय अगर तेजस्वी यादव को हरा पाए तो बिहार में पहली बार मंत्री बनने का अवसर मिलेगा वहीं उपमुख्यमंत्री के पहले दावेदार बिना मांगे भी हो सकते हैं। अब इंतजार करिए अंतिम राजनीति का और भाजपा का बिहार में भी यह प्रयोग काफी प्रभावित करने वाला होगा कि केन्द्रीय नेतृत्व से लाकर राज्यों में भाजपा को मजबूत किया जाएगा।
वैसे भाजपा ने दर्जनों सांसदों को बिहार विधानसभा चुनाव में उतारने का लगभग विचार कर चुकी हैं। जिस पर आगे आपके बीच बातें रखीं जाएंगी। जिसमें सोनपुर से भी एक सांसद का लड़ना तय ही माना जाएगा क्योंकि वहां आपसी लड़ाई एक जाति में ही हैं और सांसद बहुत जोर देकर अपनी बेटी को सोनपुर से विधायक बनाना चाहते हैं। लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व इस बार बदलाव के मुड में काम कर रही हैं।
ए भाई,जब मेन सप्लाई लाइन बंद रही त इंजनवा,पइपवा में बांचल तेलवे तक नु चली,फेर इंजन बंद होइये जायी!--मुखियाजी समझते हुए।
बैठकी जमते हीं मास्टर साहब बोल पड़े --"सरजी, हमारे देश में आप्रेशन सिंदूर के बाद लगातार हो रहे विमान, हेलिकॉप्टर हादसे, देश में शांतिदूतों द्वारा चलायें जा रहे रेल जिहाद की तरह हवाई जिहाद तो नहीं चलाया जा रहा!!--मास्टर साहब बैठते हीं मुद्दा रख दिये।
मास्टर साहब! इ त बड़ा गंभीर बात उठवनीं!!--मुखियाजी सोफे पर बैठते हुए।
मुखियाजी,अहमदाबाद प्लेन क्रेश को लेकर मेरे मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान बोइंग 787, टेकऑफ़ के बाद एक मिनट के अंदर जोरदार धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा। ये विमान दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान माना जाता रहा है फिर भी इस तरह का हादसा दुनिया ने पहली बार देखा है। इसका दोनों इंजन का एक साथ फेल होना शक पैदा करता है।तब जबकि प्लेन में एक लाख छब्बीस हजार लीटर तेल भरा हो,सुमित सभरवाल जैसा अनुभवी पायलट हो, विमान भी मात्र 11 साल पुराना हो जो कमर्शियल एवियेशन में नया माना जाता है। इतना सब होने के बावजूद, दोनों इंजन का फेल होना वो भी मात्र एक मिनट के भीतर!! पंच नहीं रहा है सरजी!"--मास्टर साहब मायुस दिखे।
मास्टर साहब,जैसी की सूचना है पायलट ने विमान हादसा के चंद सेकेंड पहले विमान को थ्रस्ट नहीं मिलने की सूचना दी थी अर्थात इंजन द्वारा विमान को हवा में आगे बढ़ाने का बल नहीं मिल रहा। इसके बाद "मेडे" का अंतिम मैसेज दिया और विमान हादसे का शिकार हो गया।--डा. पिंटू दुखी थे।
डा. साहब, एक पक्षी के टकराने से इंजन बंद नहीं हो सकता दुसरी बात की एक साथ दोनों इंजन बंद नहीं हो सकते। विमान उड़ान के 625 फीट के बाद हीं नीचे गिरना क्यों शुरू हुआ!! फ्यूल टैंक के मेन स्विच से इंजन तक के सप्लाई पाइप में जितना फ्यूल समा सकता है वो अधिकतम 40 सेकेंड तक इंजन को चालू रख सकता है जिससे लगभग 625 फीट की उड़ान संभव है जैसा कि मुझे मिडिया से जानकारी मिली है। जांच के दौरान फ्यूल टैंक और मेन स्विच आदि की भी जांच होती है अतः बाहरी आतंकी मकसद की बात नहीं हो सकती। फ्यूल सप्लाई लाइन ग्राउंड स्टाफ का दायित्व होता है। तो कहीं ऐसा तो नहीं कि जांच के दौरान हीं फ्यूल सप्लाई लाइन का मेन स्विच बंद कर दिया गया हो!!--उमाकाका हाथ चमकाये।
ए भाई,जब मेन सप्लाई लाइन बंद रही त इंजनवा,पइपवा में बांचल तेलवे तक नु चली,फेर इंजन बंद होइये जायी!--मुखियाजी समझते हुए।
इस बीच बेटी चाय का ट्रे रख गई और हमसभी एक एक कप उठाकर पुनः वार्ता में.......
मुखियाजी एआई171 का 625 फीट की उंचाई पर क्रैश होना शक तो पैदा करता हीं है। जांच एजेंसियों को फोरेंसिक पड़ताल करनी चाहिए कि ग्राउंड इंजिनियरों में से किसने आखिरी बार उस मेन वाल्व क्षेत्र को छुआ था!! टुल बाक्स का निरीक्षण किसी अनआथोराइज व्यक्ति ने तो नहीं किया!! फ्लाइट डाटा रिकार्डर से देखा जाय कि क्या टेकऑफ़ से पहले फ्यूल लाइन प्रेशर "जीरो" था!! क्या पायलट को कोई फ्यूल प्रेशर एलर्ट मिला था!! जांच एजेंसियों को ब्लैक बाक्स मिल गया है। देखिये क्या क्या जानकारियां मिलती हैं!!--सुरेंद्र भाई मुरझाये से।
सरकार तो इस हादसा के लिए कुल आठ एजेंसियों को लगा दी है लेकिन अमरीका सहित अन्य देशों की जांच एजेंसियां भी लगीं हैं। देखिये क्या निष्कर्ष निकलता है!! सरकार ने तो अपने एजेंसियों को तीन महीनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।--उमाकाका शांत लगे।
काकाजी,इस विमान हादसे को पाकिस्तान के साथ हुए आप्रेशन सिंदूर के समय तुर्की की भूमिका के आलोक में भी देखना महत्वपूर्ण है। भारत सरकार ने तुर्की का पाकिस्तान प्रेम के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर तुर्की की कंपनी सेलेबी एवियशन का सेक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया। ये कंपनी देश के प्रमुख और अतिसंवेदनशील 9 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस, कार्गो सेवा और एयरसाइड आप्रेशन जैसे हाइ सेक्योरिटीज वाले कार्य करती रही है। सरकार के इस कदम के खिलाफ ये कंपनी विभिन्न हाइकोर्टो में चली गई वहां उसे सरकार के विरुद्ध राहत भी मिली है। इस कंपनी के हजारों कर्मचारी हैं जिसमें अधिकांश शांतिदूतों के समुदाय से हैं जिनपर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर विश्वास करना, आत्महत्या से कम नहीं। मुझे तो अहमदाबाद विमान हादसे में इस कंपनी और इसके कर्मचारियों का हाथ होने की पुरी आशंका नजर आती है।--डा.पिंटु चिंतित लगे।
हां डा.साहब,जब भारत पाकिस्तान के बीच आप्रेशन सिंदूर के दौरान तनाव चल रहा था तो यह मांग उठी थी कि तुर्की की कंपनी सेलेबी जो एयर इंडिया की मेंटेनेंस का काम देखती थी उसे फौरन हटाया जाय।उस वक्त तुर्की के सामानों के बहिष्कार करने का मुद्दा भी गर्म था। सोसल मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि कंपनी मुंबई हाईकोर्ट गयी जहां जज ने शायद क्लीन चिट दे दी या स्टे लगा दिया।
लेकिन यहां मुझे एक बात समझ में नहीं आयी की जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का हो वहां सरकार के निर्णय के विरुद्ध न्यायालय को याचिका स्वीकार करने का क्या औचित्य बनता है!! राष्ट्रीय सुरक्षा सरकार देखेगी या न्यायपालिका!! न्यायालय को तो तुरंत इसे खारिज कर देना चाहिए था। अगर जांचोपरांत इस कंपनी और इसके शांतिदूत कर्मचारियों का हाथ हुआ तो क्या वो जज 275 जिंदगियां और अरबों रुपयों के नुकसान की भरपाई करेगा!!--कुंवरजी अखबार पलटते हुए।
कुंवर जी, भारतीय न्याय-व्यवस्था पर तो अब विश्वास हीं उठ गया है। कौन ऐसा कोर्ट है जहां घुसखोरी नहीं चलती! छोड़िये न!देखा नहीं देश की जनता ने,जिस जज के घर पर नोटों के बंडल से भरी जली बोरियां मिलीं उस पर एक एफआईआर तक नहीं हुआ। हर कोर्ट में जज से दो मीटर दूर बैठा पेशकार हर केस के तारिख पर दो-चार सौ जेब में रखता है।जज जानता नहीं है!! हमारे देश में जजों की तानाशाही चलती है। ये देश, कानून सबसे उपर हैं। भ्रष्ट व्यक्तित्व से देशभक्ति की अपेक्षा भी मूर्खता है।--मास्टर साहब मुंह बनाये।
ए सरजी,रउवो कुछ कहीं!!--मुखियाजी मेरी ओर देखकर।
इसमें दो मत नहीं कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में विमान दुर्घटनाओं की स्थिति नाजुक दिखने लगी है। तकनीकी गड़बड़ी, इमरजेंसी लैंडिंग,इधर दो दिनों के भीतर ही पांच विमानों में खराबी कुछ तो जरूर इशारा करती है।अहमदाबाद विमान हादसा हो या केदारधाम हेलिकॉप्टर हादसा, या अन्य, सरकार को सुरक्षात्मक पहलुओं पर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए और जांचोपरांत सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए। इसमें दो मत नहीं कि देश के भीतर बैठे देशद्रोहियों से निपटना बहुत कठीन है तथापि इतना तो अब ध्यान रखना हीं होगा कि सुरक्षा के क्षेत्र में शांतिदूतों की सेवायें लेने में सतर्कता अति आवश्यक हो चला है। हमारे देश में जिस तरह रेल जिहाद की घटनायें दिख रही हैं तो ऐसे में हवाई जिहाद को भी नकारा नहीं जा सकता।--मैं चुप हुआ।
मुखियाजी, अहमदाबाद विमान दुर्घटना में सबकुछ जलकर खत्म हो गया। यहां तक कि लाशों को पहचानने के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लेना पड़ा है लेकिन उसी में जहां धातु भी गर्मी से पिघल गया, एक भागवत गीता की पुस्तक बगैर जले सही सलामत मिली जो हमारे सनातन धर्म की महानता का सूचक है। इसे शांतिदूतों को भी समझना चाहिए। इस हादसे ने 275 लोगों की जान ले ली है जिनकी आत्मा की शांति के लिये मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूॅं।खैर,इतना तो हम सबों को विश्वास है कि इस हादसे में यदि कोई षड्यंत्र होगा तो मोदी सरकार उसे छोड़ेगी नहीं। अच्छा अब चला जाय।--कहकर उमाकाका उठ गये और इसके साथ हीं बैठकी भी....!!!!!
9 जून को पंचायती राज विभाग के सचिव, निदेशक, मुख्य सचिव एवं सरपंच - मुखिया संघ के अध्यक्ष के साथ होगा निर्णयायक वार्ता
पटना। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का राज्य स्तरीय महाबैठक दरोगा राय पथ अवस्थित संपर्क कार्यालय के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया तथा मंच संचालन प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि पंच सरपंच को 2001 ई से सम्मानजनक पेंशन चालू करने, एम एल सी चुनाव का वोटर बनाने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, सरपंच पर हो रहे झूठा मुकदमा, जानलेवा हमला हत्या करने पर रोक लगाने, सरपंच को न्यायिक मजिस्ट्रेट का दर्जा देते हुए 31000/ रुपए, न्याय मित्र को 30500/रुपए, सचिव को 30000/ रुपए मासिक वेतन देने, कार्य अवधि में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए मुआवजा देने, सरपंच पर हुए झूठा मुकदमा का स्पीडी ट्रायल चलाकर केस समाप्त करने, नोटिस तामील करने, गार्ड, सफाई बहुद्देशीय दृष्टिकोण से प्रहरी की बहाली व समायोजन करने , तथा न्याय के साथ विकास के गांधी जी के उद्देश्य को धरातल पर लागू करने, पंचायती राज गाइडलाइन को अक्षरशः से लागू करने, आदि मांगों को लेकर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक के साथ वार्ता कर मांग किया जाएगा।
वर्तमान सत्र में सरकार से वार्ता विफल होने पर निर्णायक लड़ाई तेज होगा - आमोद निराला
मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि स्थानीय निकाय के सभी प्रतिनिधि सभी संघ एकजुट हो चुके हैं सरकार गफलत में ना रहे ,यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो आगामी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री का घेराव किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार सरकार की होगी तथा आगामी चुनाव में सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया जाएगा। तथा जिला में स्थानीय निकाय प्रतिनिधि महासंघ गठबंधन का रैली किया जाएगा। पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने 11 सूत्री मांगों का प्रस्ताव रखा जो सर्व समिति से पारित किया गया।
स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों की मांग पूरी नहीं हुई तो सरकार सत्ता के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकेंगे - मिथिलेश राय
बैठक में प्रदेश सचिव भरत सिंह, बांका जिला अध्यक्ष अमित दुबे, मुंगेर जिला अध्यक्ष राकेश रंजन, पर प्रहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, न्याय मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाशंकर राय, सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष ताराकांत राय, अनिल कुमार संजय सरफरोश, भागवत राम कमलेश पांडेय अविनाश कुमार अरविंद कुमार हिमांशु कुमार सुधीर कुमार उदय प्रकाश जनार्दन ठाकुर संजय कुमार नवल किशोर बिट्टू राज अवधेश कुमार पवन कुमार सोनी दुबे दिलीप पासवान विजय ठाकुर अभय सिंह कमलेश पांडे अजय कुमार अनिल कुमार अभिषेक कुमार अंजली कुमारी प्रभाष चंद्र प्रदीप शर्मा लालू मंडल सुनील कुमार मोहम्मद तस्दीक, अफजाल अहमद सहित सभी जिला के अध्यक्ष, प्रदेश के सभी पदाधिकारी ने सक्रिय भाग लिया तथा मांगों के प्रति एकजुट का इजहार किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी जिला में सभी संगठनों के गठबंधन का बैठक आयोजित कर रैली का आयोजन किया जाएगा।